शासन विकास कार्यों के लिए करोड़ों की योजना परियोजना ला रही है। लेकिन चंद भ्रष्टाचारियों की वजह से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। कुछ दिन पहले ही भाजपा विधायक ने नवनिर्मित सड़क का शुभारंभ करने के लिए नारियल फोड़ना चाहा, लेकिन नारियल तो नहीं फूटा पर सड़क जरूर टूट गई। हालांकि अफजल नगर पंचायत में नाला निर्माण में भ्रष्टाचार का वीडियो खूब वायरल हो रहा। एसडीएम सदर ने मौके पर जांच की, उन्होंने जब दो ईटें आपस में टकराई तो एक ही टूट गई। अब नाले की दीवार का निर्माण भी नियमों के उलट मिला।
इस पोस्ट में
झालू-नहटौर रोड पर मोहल्ला नसीरियान से तालाब तक 1.50 मीटर नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। इस नाले के निर्माण में बुधवार को मानकों के उलट निर्माण सामग्री का प्रयोग करने का वीडियो खूब वायरल हुआ। इसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम सदर विक्रमादित्य मालिक, राजस्व निरीक्षक रंजीत रंधावा तथा अवर अभियंता वीके गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने नाला निर्माण में उपयोग की जा रही दो ईंटों को आपस में टकराई तो एक टूट ही गई।
उन्हें नाले की दीवार में नीचे 9 इंच ऊंची तथा ऊपर 14 इंच चिनाई मिली। मिस्त्री नाले की पुरानी दीवारों पर ही नई की चिनाई करते मिले। इसी दौरान एसडीएम ने पाया कि एक ही नाले के पांच-पांच लाख के टेंडर पास किए गए थे। हालांकि जिन व्यक्तियों का टेंडर नहीं हुए थे। उनकी पत्रावली में एडीआर नहीं लगी थी। जबकि टेंडर मंजूरी में भी अनियमितता की गई।
एसडीएम सदर ने नाला निर्माण तथा टेंडर मजदूरी में अनियमितता की पुष्टि की है। उन्होंने यह कहा कि अगली कार्यवाही के लिए जांच रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपेंगे।