Categories: News

Cryptocurrency में लगातार गिरावट की एक बड़ी वजह यह भी है

Cryptocurrency

Cryptocurrency: कारोबार की दुनिया में कहावत है कि अमेरिका को अगर छींक आती है तो पूरी दुनिया को जुकाम हो जाता है। हाल ही के दिनों में यह कहावत सच होती दिख रही है। 6 मई 2022 को समाप्त हुए हफ्ते में भारतीय शेयर बाजार 4% की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं पिछले दिनों में क्रिप्टो करेंसी की कीमत में लगातार गिरावट जारी है। ज्यादातर डिजिटल करेंसी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि इसके पीछे अमेरिका का हाथ कैसे हैं। तो चलिए इसकी क्रोनोलॉजी को समझ लेते हैं।

फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में किया इजाफा

Cryptocurrency

दरअसल पिछले हफ्ते यूएस फेडरल रिजर्व ने महंगाई को रोकने के लिए प्रमुख ब्याज दरों में आधा प्रतिशत यानी 0.5 फ़ीसदी का इजाफा किया है। जो कि साल 2000 के बाद से सबसे बड़ा बदलाव है। फेडरल रिजर्व में ब्याज दरों की बढ़ोतरी का मतलब कंज्यूमर्स और बिजनेस से ज्यादा ब्याज की वसूली है। अमेरिका में ऋण दरों में उछाल के कारण गिरवी रखे जाने वाले सिक्योरिटी, क्रेडिट कार्ड और ऑटो लोन भी प्रभावित होंगे। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को 22 साल के बाद बढ़ाने का एलान किया है। इसके कारण अमेरिकी नागरिकों और व्यवसायियों को दिए जाने वाले उधार और अधिक महंगे होंगे और इससे लोगों के खर्च करने की क्षमता प्रभावित होगी।

भारत पर भी पड़ेगा इसका असर

Cryptocurrency

फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के मुताबिक ब्याज दरों को ऐसे स्तर पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे अर्थव्यवस्था में स्थिरता लाई जा सके। अमेरिका में ब्याज दर की वृद्धि का असर भारत सहित एशिया और यूरोप के अन्य देशों में देखने को मिलता है।

अमेरिकी फेडरल द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने से भारतीय कंपनियों के लिए विदेशी धन की उपलब्धता और लागत पर असर पड़ता है। इसका इनडायरेक्ट असर भारतीय इक्विटी और बांड बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो पर होगा।

भारत को ब्याज दरों में क्यों बढ़ोत्तरी करनी पड़ रही है

Cryptocurrency

वैश्विक निवेशक दुनिया भर की संपत्तियों में निवेश करने के लिए शून्य या कम ब्याज दरों वाली मुद्राओं में उधार लेते हैं। भारत और अन्य जगहों पर शेयर बाजार में तेजी के लिए यह भी जिम्मेदार होते हैं। ऐसे कई कारण है जिसके वजह से भारत को ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी करनी पड़ती है। कई ऐसे इकोनामिक क्राइटेरिया है जिनकी दबाव की वजह से भारत में भी रिजर्व बैंक ने ब्याज दरें बढ़ा दी है। भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 4% से बढ़ाकर 4.40% कर दिया। साथ ही कैश रिजर्व रेश्यो यानी सीआरआर(CRR) को भी 0.50 फ़ीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। 

क्या है पूरा मामला और क्या होगा इसका असर

आपको बता दें कि अमेरिका में ब्याज दरें कम रहने पर निवेशक बेहतर कमाई के लिए भारत जैसे बाजार में पूंजी लगाते हैं। इससे शेयर बाजार को मदद मिलती है लेकिन अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने से निवेशक उभरते देशों से पैसा निकाल कर अमेरिका में बैंक में पैसे जमा करते हैं और अपनी पूंजी पर अपने ही देश में बढ़िया रिटर्न कमाते हैं। इस वजह से उभरते देशों के शेयर बाजार में गिरावट आती है।

वहीं आरबीआई की रेपो रेट में ब्याज दरों की बढ़ोतरी के कारण ग्राहक के लिए कर्ज बढ़ जाता है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि कमर्शियल बैंक को आरबीआई से ऊंचे कीमतों पर पैसा मिलता है जो उन्हें दरों को बढ़ाने के लिए मजबूर करता है। ऐसे में जब ग्लोबल और इंडियन मार्केट में मनी सरकुलेशन कम रहेगा तो लोग क्रिप्टो जैसे अन्य वोलेटाइल वर्चुअल डिजिटल असेट्स (Volatile virtual digital assets) में निवेश कम करेंगे।

इतना हाईटेक सरकारी स्कूल नहीं देखा होगा, यहाँ भोजपुरी में पढ़ाते हैं बच्चो को 

Allahabad High Court में BJP नेता की याचिका, Taj Mahal के 20 कमरों को खोला जाए, जिससे यह पता लगाया जा सके कि वहां हिंदू मूर्तियां है या फिर नहीं

Cryptocurrency बिटकॉइन समेत सभी मुख्य करेंसी में देखी गई गिरावट

Cryptocurrency

उम्मीद है आपको समझ में आया होगा कि Cryptocurrency मार्केट में इतनी गिरावट क्यों देखने को मिल रही है। साथ ही अगर अब आप निवेश करने का सोच रहे हैं तो काफी सोच समझकर निवेश करके ही आगे बढ़े। आने वाले दिनों में मार्केट करेक्शन होने के बाद सिचुएशन बेहतर होने की पूरी उम्मीद है। आज भी Cryptocurrencyबाजार लाल निशान पर काम कर रहा है और सभी मुख्य करेंसी में भारी गिरावट देखने को मिली है, Bitcoin, Ethereum, Doge coin, Solana और अन्य करेंसीज में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts