उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक युवक ने पैर छूकर बारात गए पूर्व प्रधान बहुत ही बेरहमी से पिटाई कर दी। बुधवार की देर रात की यह घटना खोराबार स्थित एक शादी समारोह की है। पूर्व प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां पर जांच पड़ताल की लेकिन आरोपित फरार हो गया। पूर्व प्रधान अमरनाथ सोनकर ने गुरुवार की सुबह पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
झंगहा के पूर्व प्रधान अमरनाथ सोनकर ने पुलिस को तहरीर देकर यह बताया कि उनके गांव निवासी ओमप्रकाश यादव के बेटे की बारात खोराबार के सहारा स्टेट में बुधवार की रात को आए थे। वो भी बरात में आए थे। बारात में प्रधान का चुनाव लड़ चुके जय हिंद यादव का भाई भी आया था। जय हिंद यादव के भाई ने पहले तो अमरनाथ सोनकर का पैर छूकर आशीर्वाद लिया तथा बाहर से बाहर ले गया। बाहर ले जाकर जय हिंद के भाई तथा उसके तीन अन्य साथियों ने अमरनाथ की जमकर पिटाई कर दी, एवं गला कसने का भी प्रयास किया। आरोप यह भी है कि मारपीट के समय उनका मोबाइल तथा जरूरी कागजात भी छीन लिया गया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने अमरनाथ का मेडिकल कराया तथा तहरीर ले ली।