Categories: Newsजुर्म

Gorakhpur: पूर्व प्रधान को युवक ने पैर छूकर पीटा, चुनावी रंजिश में पिटाई झंगहा के पूर्व प्रधान अमरनाथ सोनकर की

Published by

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक युवक ने पैर छूकर बारात गए पूर्व प्रधान बहुत ही बेरहमी से पिटाई कर दी। बुधवार की देर रात की यह घटना खोराबार स्थित एक शादी समारोह की है। पूर्व प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां पर जांच पड़ताल की लेकिन आरोपित फरार हो गया। पूर्व प्रधान अमरनाथ सोनकर ने गुरुवार की सुबह पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

आरोप चुनावी रंजिश में पिटाई का।

झंगहा के पूर्व प्रधान अमरनाथ सोनकर ने पुलिस को तहरीर देकर यह बताया कि उनके गांव निवासी ओमप्रकाश यादव के बेटे की बारात खोराबार के सहारा स्टेट में बुधवार की रात को आए थे। वो भी बरात में आए थे। बारात में प्रधान का चुनाव लड़ चुके जय हिंद यादव का भाई भी आया था। जय हिंद यादव के भाई ने पहले तो अमरनाथ सोनकर का पैर छूकर आशीर्वाद लिया तथा बाहर से बाहर ले गया। बाहर ले जाकर जय हिंद के भाई तथा उसके तीन अन्य साथियों ने अमरनाथ की जमकर पिटाई कर दी, एवं गला कसने का भी प्रयास किया। आरोप यह भी है कि मारपीट के समय उनका मोबाइल तथा जरूरी कागजात भी छीन लिया गया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने अमरनाथ का मेडिकल कराया तथा तहरीर ले ली।

Share
Published by

Recent Posts