इस पोस्ट में
Cowshed India : हमारे देश में जिनको मां कहा जाता है उनकी बहुत बुरी और दयनीय स्थिति है। फिर वह गंगा मां हो या फिर गाय मां इनकी जरूरत सबको है, सब इनकी उपयोगिता से लाभ भी उठाते हैं और फिर इनको उस स्थिति में भेज देते हैं कि खुद ही उनके पास से नाक बंद करके निकलते हैं। यहां गंगा मां की बात नहीं हो रही है। बात की जा रही है गाय की, जिसे हम गाय मां कहते हैं। सर्दियों के दिनों में किसी सड़क पर कहीं खुली जगह आपको कई गाय खड़ी दिख जाती है गाय बोल नहीं पाती कि सर्दी लग रही है,लेकिन हम इंसान होने के नाते समझ तो सकते ही हैं की जानवरों को भी सर्दी लगती हैं। इस सरकार ने बहुत सी गौशाला बनाने को और गायों के लिए सुविधा मुहैया कराने के दावे किए हैं और कहीं यह पूरे भी हुए हैं लेकिन उन गौशालाओं का क्या जहां गाय तो भरपूर हैं लेकिन वहां ना खाने को है और ना ही उनके रहने की व्यवस्था इस कारण प्रतिदिन अधिक संख्या में गायों की मृत्यु हो रही है। और गायों का विधिवत अंतिम संस्कार ना होने की वजह से भी अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । गायों के मृत बॉडी को खुले में छोड़ दिया जा रहा है जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है।
Cowshed India मामला ग्राम बसई का है जहां गौशाला का संचालन निर्मला शांडिल्य द्वारा किया जा रहा है । Cowshed India में पिछले कई दिनों से गायों की मौत का सिलसिला जारी है। गायों का विधिवत अंतिम संस्कार नहीं कराए जाने से गांव के मृत जगह-जगह पड़े हुए हैं। प्रतिदिन सात से आठ गाय मर रही हैं और इन गायों के मृत शरीर को दफनाया नहीं जा रहा है । उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जा रहा है इसलिए बड़ी समस्या पैदा हो रही है। गायों के मृत शरीर को गांव के तालाब के पास फेंक दिया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को भी बहुत परेशानी हो रही है और इस वजह से कई बीमारियों के पनपने का खतरा बढ़ता जा रहा है क्योंकि उसी तालाब का पानी गांव के लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है।
इस बात को लेकर ग्रामीणों में बहुत रोष है इसके चलते गांव वाले विरोध जताने और गौशाला संचालक पर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर गौशाला पर पहुंच गए ग्रामीणों को उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देकर शांत कराया गया बैरसिया थाना प्रभारी के एन भारद्वाज ने बताया मृत गायों के अवशेष जिस स्थान पर पड़े हैं उसके पास ही तालाब है तालाब के पानी का इस्तेमाल गांव के लोग करते हैं इस वजह से संक्रामक रोग फैलने की आशंका है इस वजह से अभी गौशाला संचालक के खिलाफ धारा 269, 270 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद गौशाला संचालक के खिलाफ अन्य धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
गजब हाल है यहां तो नाली के पानी से बाढ़ आ गया है
भोपाल के बैरसिया में गौशाला में गायों की मौत के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने संचालक मंडल के खिलाफ गौ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है । और कहा है कि भाजपा नेता निर्मला देवी शांडिल्य द्वारा संचालित गौशाला में गाय की हड्डी का, चमड़े का व्यापार चला हुआ था। अब तक 500 से ज्यादा गायें, पायी गयी हैं। सरकार इस पूरे मामले की गंभीरता के साथ जांच कराएं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाए। दिग्विजय सिंह का यह बड़ा गंभीर आरोप है ।