Covid Vaccine: कोरोना महामारी के खिलाफ मुहिम और तेज हो गई है। भारत सरकार ने 12 से 18 साल की आयु वर्ग के लिए कोविड-19 वैक्सीन Corbevax को फाइनल मंजूरी दे दी है। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने 12 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को दी जा सकेगी। बता दें कि बायोलॉजिक ई कंपनी ने ये वैक्सीन बनाई है। Company की MD Mahima Datla ने इस बात की आधिकारिक घोषणा की है।
इस पोस्ट में
बायोलॉजिकल ई ने जानकारी देते हुए यह कहा कि कोविड-19 के खिलाफ भारत में पहले स्वदेशी रूप से विकसित रिसेप्टर बाइडिंग डोमेन (RBD) प्रोटीन सब यूनिट वैक्सीन Corbevax (काॅर्बेवैक्स) को 12 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए उपयोग हेतु भारत के दवा नियामक से आपातकालीन उपयोगी की मंजूरी मिल गई है।
आपको बता दें कि देश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है। ऐसे में भारत सरकार ने बीते साल बायोलॉजिकल ई की Corbevax को मंजूरी दी थी। चूंकि आज इसे डीसीजीआई की अंतिम मंजूरी भी मिल गई है। यह टीका टीका 12 से 18 वर्ग के लाभार्थियों को दिया जाएगा। इससे पहले देश में केवल 15 से 18 साल या फिर उससे ऊपर के लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन दी जा रही है।
खुद को Indira Gandhi का बेटा बता रहा है Indira जी ने इसको जहाज से ताल में फेंक दिया था
सीसीटीवी कैमरे बंदरों ने तोड़ डालें, प्रशासन ने ईवीएम की सुरक्षा के लिए लिया लंगूरों का सहारा
दरअसल भारत सरकार ने Corbevax की 5 करोड़ खुराक की खरीद के आदेश दिए हैं। जिसकी कीमत 145 रुपए ही होगी। आपको बता दें कि बीते साल दिसंबर में कोविड-19 के बूस्टर डोज के लिए हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड की Corbevax वैक्सीन को ट्रायल की मंजूरी मिली थी। हालांकि कंपनी की योजना हर महीने 7.5 करोड़ डोज बनाने की भी हैं। कंपनी का यह कहना है कि फरवरी 2022 से वो हर महीने 10 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन खुराक का उत्पादन करेगी।