Lottery: कहते हैं किसकी किस्मत कब चमक जाए ये कोई नहीं जानता। लाटरी में भी यही बात लागू होती है । लोग एक बार जैकपॉट जीतने के लिए सालों तक लाटरी टिकट खरीदते रहते हैं । जिनमें से कई लोगों का किस्मत साथ नहीं देती और जिंदगी भर टिकट खरीदने और पैसा खर्च करने के बाद भी वो विजेता नहीं बन पाते तो इस दुनिया मे कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनको कुछ ही दिनों में छप्पर फाड़ के मिल जाता है ।
किस्मत जब ऐसे लोगों का साथ देती है तो कुछ ही महीनों बाद अचानक एक दिन उनकी लाटरी का नम्बर सेलेक्ट कर लिया जाता है । कुछ ऐसा ही अमेरिका के रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ जिसकी लाटरी तो लग गयी लेकिन उसे इसका यकीन ही नहीं हुआ । उसे याद ही नहीं था कि उसने कोई लाटरी भी खरीदी है ।
इस पोस्ट में
अमेरिका के मिशिगन का रहने वाला 59 वर्षीय शख्स उस वक्त हैरान रह गया जब उसे एक ईमेल प्राप्त हुआ । ईमेल में उसे बताया गया कि उसकी लाटरी का नम्बर लग गया है और उसने 1 लाख डॉलर यानी करीब 82 लाख रुपये से अधिक जीत लिए हैं । शख्स को इस मैसेज पर यकीन नहीं हुआ । उसने सोचा कि उसके स्कूली दोस्त उसके साथ मजाक कर रहे हैं । उसे लगा कि फर्जी मैसेज और ईमेल करके उसका मजाक उड़ाया जा रहा है ।
दरअसल उसे याद ही नहीं था कि उसने कोई लाटरी टिकट भी खरीदी है । शख्स ने कहा कि उसे मैसेज मिलने पर यकीन नहीं हो पा रहा था वह सोच रहा था कोई उसके साथ प्रैंक कर रहा है । उसने कहा कि मुझे हर चीज पर संदेह था।
मिशिगन लाटरी के अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 59 वर्षीय इन्घम कॉउंटी के शख्स की लॉटरी लग गयी थी । 1 लाख डॉलर की लॉटरी लगने पर हमने उसे मैसेज भेजा था जिस पर उसे यकीन नहीं हो रहा था । उसे इस बात का भरोसा ही नहीं हो रहा था कि वह रातों रात एक झटके में मिलेनियर बन गया है । अधिकारियों ने बताया कि जब हमने उसे पूरा वाकया बताया तब जाकर वह यकीन कर पाया । दरअसल उसे ये भी पता नहीं था कि उसने कोई लाटरी भी इस नम्बर पर लगाई है ।
दुनिया का पहला Space Tourist अब पत्नी संग करेगा ‘चांद की सैर’ पर, मोटी रकम खर्च करने को तैयार!
एक मां इतनी मजबूर क्यू हो गई की आपने बच्चे को 11 साल से जानवर की तरह बांध रखी है
मिशिगन निवासी इस 59 वर्षीय शख्स ने कुछ दिनों पहले मिशिगन Lottery एप्प पर एक नॉन-विनिंग $300000000 डायमंड रिचेस-ऑफ टिकट स्कैन किया था । उसने ये सब यूं ही कर दिया था लेकिन 28 सितंबर को उसका नम्बर ड्राई में दर्ज हो गया था । बता दें कि शख्स इससे पहले भी लाटरी में किस्मत आजमाता रहा है और काफी समय से लाटरी टिकट खरीदता रहा है । इस बीच उसने लाटरी में थोड़ा बहुत इनाम भी जीता है लेकिन इस बार 1 लाख डॉलर का जैकपॉट हाथ लगने पर वह यकीन ही नहीं कर पाया कि वाकई वह मिलेनियर बन गया है ।
मिशिगन के इन्घम कॉउंटी निवासी इस 59 वर्षीय शख्स ने $100000 की लॉटरी जीतने पर हैरान कर देने वाली प्रतिक्रिया दी है। उसने बताया कि वह लंबे समय से लाटरी का खिलाड़ी रहा है और थोड़े बहुत पैसे भी जीतता रहा है लेकिन उसने कभी नहीं सोचा था कि वह इतनी बड़ी राशि जीत लेगा । बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी सख्स की यूं ही अनजाने में लाखों रुपये की लॉटरी लग गयी हो इससे पहले एक महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ था l
जब वह घर मे झाड़ू लगा रही थी और लाटरी कूड़े में फेंकने जा रही थी तभी उसे पता लगा कि उसकी लाटरी लग गयी है और उसने 1.6 करोड़ रुपये जीत लिए हैं ।