Commercial LPG Cylinder Prices Increased: कामर्शियल सिलेंडर के दामों में बड़ी बढ़ोत्तरी, जानिए आपके शहर में क्या है नया रेट

Published by
Commercial LPG Cylinder Prices Increased

नया वित्त वर्ष लागू होते ही कामर्शियल सिलेंडर के दामों में बड़ी बढ़ोतरी की गई है।गैस विपणन कम्पनियों ने एक ही झटके में कामर्शियल सिलेंडर के दाम 250 रुपये तक बढ़ा दिए हैं।ऐसे में दिल्ली में 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 2253 रुपये हो गयी है।

हर महीने की 1 तारीख को तय होते हैं नए रेट Commercial LPG Cylinder Prices Increased

Commercial LPG Cylinder Prices Increased

बता दें कि गैस कम्पनियां महीने की पहली तारीख को कामर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं।ऐसे में पहले से ही लग रहा था कि नया वित्त वर्ष(1 अप्रैल-31 मार्च) शुरू होते ही कामर्शियल सिलेंडर के दामों में बदलाव देखने को मिल सकता है।वही हुआ।गैस विपणन कम्पनियों ने दामों की नए सिरे से समीक्षा करने के बाद आज रात 12 बजे से कामर्शियल सिलेंडर के दामों में 250 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी।हालांकि राहत की बात ये है कि 14.9 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई इजाफा नहीं किया गया है और उनके दाम पहले की ही तरह यथावत हैं।

हर शहर में कामर्शियल सिलेंडर के दाम अलग-अलग

Commercial LPG Cylinder Prices Increased

बता दें कि हर शहर में कमर्शियल सिलेंडरों के दाम अलग-अलग होते हैं।दामों में इजाफा होने के बाद जहां दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 2253 रुपये का बिकेगा वहीं चेन्नई जैसे महानगर में यह और महंगा होकर सबसे अधिक 2406 रुपये का हो गया है जबकि कोलकाता में इसके रेट अब 2351 रुपये हैं।आर्थिक राजधानी मुंबई में इसकी कीमत 2205 रुपये है।

Commercial LPG Cylinder Prices Increased 1 मार्च को बढ़े थे दाम

बता दें कि अभी 1 महीना पहले 1 मार्च को 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 105 रुपये तक बढ़े थे जबकि 22 मार्च को गैस विपणन कम्पनियों ने इसके दामों में मामूली कमी करते हुए 8 रुपये घटाए थे।हालांकि 22 मार्च को ही जब इसके दाम घटाए गए तभी घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में इजाफा भी किया गया था।तब गैस कम्पनियों ने महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों का बजट बिगाड़ते हुए घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी।इसके साथ ही दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर 949.50 रुपये का बिकने लगा था।

बढ़ेगी महंगाई, आम आदमी पर पड़ेगा बोझ

Commercial LPG Cylinder Prices Increased कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से आम आदमी पर इसका असर पड़ना तय है।प्रायः कामर्शियल सिलेंडरों का उपयोग होटल,रेस्टोरेंट, शादी या अन्य समारोहों में अधिक होता है।ऐसे में इसके दाम बढ़ने से खाने-पीने की चीजों के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।जहां होटल,ढाबे और रेस्टोरेंट संचालकों का बजट बिगड़ेगा वहीं कैटरिंग सुविधा उपलब्ध करवाने वाले कैटरर्स को भी अपने दामों में बढ़ोतरी करनी होगी जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा।

इतनी कम उम्र में दिन में पानी और शाम में सब्जी क्यूँ बेच रहा ये लड़का

एनडीए (NDA) गठबंधन टूट सकती है बिहार में नीतीश कुमार ने बीजेपी से बनाई दूरी

रूस-यूक्रेन युद्ध है इसकी एक बड़ी वजह यह की Commercial LPG Cylinder Prices Increased

Commercial LPG Cylinder Prices Increased करीब 1 महीने से चले आ रहे रूस-यूक्रेन युद्ध ने पूरी दुनिया के साथ ही 5000 km दूर स्थित भारत को भी अपनी जद में ले रहा है।कच्चे तेल की आसमान छूती कीमतें इसकी एक बड़ी वजह मानी जा रही हैं।ज्ञात हो कि भारत तेल और गैस के लिए काफी हद तक रूस पर निर्भर है।ऐसे में तेल और गैस की कीमतों में इजाफा होने का अंदेशा विशेषज्ञ पहले से ही लगा रहे थे।जहां डीजल-पेट्रोल के दामों में हर दिन कुछ न कुछ बढ़ोतरी की जा रही है वहीं अब इससे घरेलू और कामर्शियल गैस भी अछूती नहीं रह गयी है।

Commercial LPG Cylinder Prices Increased

Recent Posts