Cockroach लगभग सभी लोगों को बिलकुल भी अच्छे नहीं लगते. मगर अगर आपको एक महीने के लिए अपना ही घर कॉकरोच को देने के लिए कहा जाए और इसके बदले पैसे भी दिए जाए, तो क्या आप देंगे??
Cockroach पर शोध (Research) करने को लेकर घर ढूंढ रही है पेस्ट कंट्रोल कंपनी
एक घर में छोड़ दिए जाएंगे 100 कॉकरोच
इस पोस्ट में
एक महीने के लिए अगर आप अपने घर में कॉकरोचों को मनमानी करने दें, तो आपको इसके लिए 2,000 डॉलर यानी करीब डेढ़ लाख रुपए तक मिल सकते हैं.
उत्तरी कैरोलिना में, पेस्ट इन्फॉर्मर नाम की एक पेस्ट कंट्रोल और मीडिया कंपनी ने जल्द ही में एक विज्ञापन पोस्ट किया. कंपनी एक प्रकार का शोध करना चाहती है, जिसके लिए उन्हें वॉलेंटीयर भी चाहिए. यह कंपनी अलग अलग प्रकार के एंटी-कॉकरोच ट्रीटमेंट के असर का पता लगाने के लिए ये शोध करना चाहती है.
इसके लिए अगर कोई भी व्यक्ति साइन अप करता है, तो उसको अपने ही घर में 100 अमेरिकी कॉकरोच छोड़ने की अनुमति देनी होगी. 30 दिनों तक, इनकी टीम कीटों को भगाने की खास तरह की तकनीक का टेस्ट करेगी और यह पता लगाएगी कि वे कितने प्रभावी थे.
अगर किसी कारणवश तय समय में टेस्ट पूरा नहीं हो पाता है, तो वे लोग पारंपरिक कॉकरोच ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करेंगे, जिसके लिए कोई भी पैसा नहीं लिया जाएगा. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखकर बताया है, ‘हम पिछले 20 वर्षो से पेस्ट कंट्रोल कर रहे हैं. अभी हम कीटों को भगाने के 1 या 2 तरीके ही जानते हैं, लेकिन जैसे-जैसे तकनीक बेहतर होती जा रही रही है हम भी कीटों को भगाने के नए और बेहतर तरीकों की तलाश में ही रहते हैं.’
इसके लिए कंपनी को सिर्फ 5-7 घर चाहिए, लेकिन कंपनी के मालिक डेविड फ्लॉयड (David Floyd) का बताना है कि इसके लिए, एक ही हफ्ते के अंदर उन्हें 2,500 से भी ज्यादा एप्लिकेशन मिल चुके हैं.
आप एक बार सांसद बन गए तो पेंशन फिक्स, लेकिन सेना में नौकरी करिए नो पेंशन जब निरहुआ से हमने पूछा
बड़े फैसले पर काम करने जा रही है यूपी जेल, 546 कैदियों की होगी रिहाई जिनकी उम्र होगी 60 के कम है
अमेरिकन कॉकरोच (Periplaneta americana) आम यानी नॉर्मल कॉकरोच की सबसे बड़ी प्रजाति है. ये कॉकरोच वास्तव में अफ्रीका और मध्य पूर्व से आते हैं. 17वीं शताब्दी में जहाजों के जरिए ही ये अमेरिका भी आ गए थे और तभी से वे लोगों के लिए बड़ी परेशानी बने हुए हैं. इनकी हजारों तरह की प्रजातियां हैं जो विभिन्न प्रकार के रोग फैलते हैं.
ऐसा माना जाता है कि कॉकरोच को मारना हाल ही में थोड़ा मुश्किल भी हुआ है. वर्ष 2019 के एक शोध में पाया गया था कि ‘सुपरबग कॉकरोचों’ पर बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने वाले बग स्प्रे और कीटनाशकों का असर नहीं होता, उनमें इससे लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता भी विकसित हो गई है.