Categories: News

CNG Price Hike: सीएनजी महंगी होने पर ऑटो टैक्सी की होगी हड़ताल, 18 अप्रैल से दिल्ली में करेंगे चक्का जाम

Published by
CNG Price Hike

CNG Price Hike: CNG के बढ रहे दामों के खिलाफ टैक्‍सी, रिक्शा और कैब चालकों की एसोसिएशन ने हड़ताल की धमकी दी है। एसोसिएशन ने कहा है कि दिल्ली में 18 अप्रैल से ही ईंधन के बढ़ रहे दाम के खिलाफ हड़ताल और प्रदर्शन किया जाएगा। इससे पहले भी 11 अप्रैल को दिल्‍ली सेक्रेटेरिएट पर ऑटो-टैक्‍सी ड्राइवरों ने प्रदर्शन करते हुए गैस की कीमतों में सब्सिडी देने की मांग की थी। ऑटो-टैक्‍सी ड्राइवरों का यह प्रदर्शन दिल्‍ली ऑटो रिक्‍शा संघ के बैनर तले हुआ था।

दिल्‍ली में थम जाएंगे ऑटो-टैक्‍सी के पहिए

दिल्ली ऑटो रिक्शा बंद( Delhi Auto Rickshaw Sangh) के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि यह प्रोटेस्‍ट केंद्र और दिल्‍ली सरकार की नीतियों के विरुद्ध जारी रहेगा और वे सभी 18 अप्रैल से हड़ताल पर जा रहे हैं। राजेंद्र राजेन्द्र सोनी ने यह भी कहा कि ईंधन की कीमतों में अचानक ही इतनी बढ़ोतरी करने से उनका व्यवसाय भी भी प्रभावित हो रहा है। हर दिन ही सीएनजी के दाम बढ़ते जा रहे हैं और अब हम सरकार से लगातार यह यहीं मांग कर रहे हैं कि सीएनजी पर 35 रुपये प्रति किलो की सब्सिडी मुहैया की जाए।

दिल्‍ली सरकार ने ऑटो रिक्‍शा एसोसिएशन के साथ नहीं की बैठक

CNG Price Hike

सोनी ने यह आरोप लगाया है कि बीते सात साल में दिल्‍ली सरकार ने ऑटो रिक्‍शा एसोसिएशन के सदस्‍यों के साथ कोई भी बैठक नहीं की है। हमने सीएम अरविंद केजरीवाल को इस बारे में पत्र भी लिखा लेकिन उनके दफ्तर से हमें इस समस्या को लेकर कोई भी जवाब नहीं आया। अब इन समस्‍याओं के समाधान के लिए हम जाएं तो आखिर किसके पास जाएं। न ही सीएम और न ही दूसरा कोई नेता हमसे इस मुद्दे पर बातचीत करने के लिए तैयार है।

CNG Price Hike कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से कारोबार भी प्रभावित

सर्वोदय ड्राइवर्स वेल्‍फेयर एसोसिएशन के अध्‍यक्ष रवि राठौर कहते हैं कि CNG की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से सभी रिक्शा व टैक्सी ड्राइवरों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। इस से पहले भी हमने 8 और 11 अप्रैल को प्रदर्शन किया था। फिर भी सरकार बिल्कुल ही चुप है और हमें बातचीत के लिए भी नहीं बुलाया है। अब 18 अप्रैल को हम दिल्ली में हड़ताल करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम सीएनजी के दरों को घटाने की मांग कर रहे हैं और अगर दामों में कमी नहीं हो सकती है तो कीमतों में वृद्धि से निपटने के लिए किराया बढ़ा दिया जाना चाहिए।

Chaat King Hardayal Maurya जब किसी के घर पर पोछा मारते थे, सुनिए पूरी कहानी

 “महाराष्ट्र का ओवैसी” वाले बयान के बाद मनसे ने दी संजय राउत को धमकी, लगाए पोस्टर

CNG Price Hike कीमतों में बढ़ोतरी से परेशान ड्राइवरों के लिए जीवित रहना मुश्किल

CNG Price Hike

CNG Price Hike, आगे राठौर ने कहा कि पिछले सात से आठ सालों से उबर और ओला के किराए में भी कोई संशोधन नहीं किया गया है। वहीं दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी से परेशान ऑटो, टैक्सी और कैब ड्राइवरों के लिए जीवित रहना भी अब मुश्किल हो रहा ह। पीटीआई से बात करते हुए सोनी ने कहा कि इस समय राजधानी दिल्ली में करीब एक लाख से अधिक ऑटो रिक्शा चल रहे हैं। उनके एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से सीएनजी पर 35 रुपये प्रति किलो की सब्सिडी देने की मांग भी की है और अगर यह मांग पूरी नहीं हुई तो वे सभी 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।

Recent Posts