Categories: News

CM Yogi ने दिया निर्देश, कहा-बिना अनुमति के न शोभायात्रा निकलेगी और न ही धार्मिक जुलूस

Published by
CM Yogi

CM Yogi ने बड़ा फैसला लिया है। Yogi Government के आदेश के अनुसार धार्मिक उपासना, आयोजन में लाउडस्पीकर या फिर माई की आवाज को परिसर तक ही रखने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने यह बताया कि अपनी धार्मिक विचारधारा के मुताबिक सभी को अपनी उपासना पद्धति को मारने की स्वतंत्रता है। माइक का उपयोग किया जा सकता है लेकिन ये सुनिश्चित होगी माइक की आवाज धार्मिक परिसर से बाहर नहीं आनी चाहिए। जिससे अन्य लोगों को भी कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। यही नहीं मुख्यमंत्री योगी के आदेश में यह भी कहा कि धार्मिक स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति न दें।

शोभायत्रा नहीं निकाल पाएंगे

CM Yogi



फिलहाल इसके अलावा भी प्रदेश में कहीं बिना अनुमति धार्मिक जुलूस या फिर शोभायात्रा नहीं निकाल पाएंगे। सरकार की तरफ से जारी एक आदेश के अनुसार राज्य में अब बिना अनुमति के कोई भी शोभायात्रा या फिर जुलूस नहीं निकाल पाएगा। इस संबंध में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बताया कि शोभायात्रा निकालने से पहले आयोजकों से शांति सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाएगा। योगी सरकार की तरफ से जारी आदेश में यह बताया गया है कि सिर्फ उन्हीं धार्मिक जुलूस व को अनुमति दी जाएगी, जो पारंपरिक हो या नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न दी जाए।

CM Yogi ने ट्वीट कर लिखा…



सीएम योगी आदित्यनाथ में इस पर एक ट्वीट कर लिखा कि कोई भी शोभायात्रा, धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाली जाए। हालांकि अनुमति से पूर्व आयोजकों से शांति सौहार्द कायम रखने के संबंध में भी शपथ पत्र लिया जाए। अनुमति केवल उन्हीं धार्मिक जुलूस ओं को दिया जाए जो पारंपरिक हो, नहीं आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न ही दी जाए।

CM Yogi

रामनवमी के मौके पर देश के कई राज्यों में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं सामने आई



बता दे कि रामनवमी के मौके पर देश के कई राज्यों में सांप्रदायिक हिंसा की कई घटनाएं भी सामने आई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात, पश्चिम बंगाल, गोवा, कर्नाटक, झारखंड में संप्रदायिक हिस्सा की कई घटनाएं हुई थी। इन्हीं घटनाओं के बाद से अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जुलूस, शोभायात्रा या फिर किसी भी धार्मिक यात्रा को लेकर उपयुक्त आदेश जारी किया है।

हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सांप्रदायिक हिंसा



दरअसल रामनवमी के मौके पर देश के मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड में हुई हिंसा के बाद से हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सांप्रदायिक हिंसा हुआ। जिसमें अभी तक पुलिस ने 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस इस पूरे मामले की जांच भी कर रही है।

महाराष्ट्र सरकार ने अहम फैसला लिया



Maharashtra Government ने प्रदेश में शांति बनाए रखने के लिए सोमवार को एक बड़ा फैसला लिया था। इसके अंतर्गत अब धार्मिक स्थलों मंदिर या फिर मस्जिद पर लाउडस्पीकर लगाने से पहले राज्य सरकार से इसकी अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया है। जो बिना अनुमति के ही इसे बजाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जाएगी।

ये बच्चा का गाना सुन बड़े- बड़े सिंगर को भूल जाएंगे, अब होगा ये Viral

ड्यूटी निभाते हुए सडक के किनारे बच्चे को ट्यूशन दे रहा था ट्रैफिक पुलिस कर्मी, यूजर कर रहे सलाम

CM Yogi ने अपने दूसरे कार्यकाल में की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग


CM Yogi अपने दूसरे कार्यकाल में फील्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर रहे थे। उन्होंने अलीगढ़, लखनऊ तथा सहारनपुर की घटना पर नाराजगी जाहिर की तथा सारे उच्च अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। हालांकि राजधानी में सरेआम हुई फायरिंग की घटना में किसी भी पुलिसकर्मी पर कार्यवाही न करने पर नाराज हुए।

उन्होंने बताया कि गुडंबा के थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। CM Yogi ने यह कहा कि हल्के के दरोगा तथा बीट के सिपाहियों पर भी कार्यवाही की जाए तथा कार्यवाही होने के बाद से सीएम कार्यालय को अवगत कराया जाए। तो वहीं पर दूसरी तरफ अलीगढ़ तथा सहारनपुर में भी अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही न करने की नाराजगी जाहिर की।

Recent Posts