Categories: News

CM Yogi Ordered The Suspension of SDM: प्रतापगढ़ में नायब नाजिर की हत्या का आरोपित SDM ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह यादव को किया निलंबित

Published by

ज्ञानेन्द्र सिंह यादव को निलंबित करने का दिया निर्देश दे

CM Yogi Ordered The Suspension of SDM

CM Yogi Ordered The Suspension of SDM: प्रतापगढ़ में मामूली सी बात पर नायक नाजिर की पिटाई कर दी गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई मौत के मामले में एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह यादव का नाम संज्ञान में आते ही यू पी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है सीएम योगी ने प्रतापगढ़ के लालगंज तहसील के नायब नाजिर , सुनील कुमार शर्मा के हत्या के आरोपित एसडीएम ज्ञानेन्द्र सिंह यादव को निलंबित करने का निर्देश दे दिया है , जिसके बाद शासन ने कड़ी कार्रवाई की है ।

आरोपित ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह यादव चल रहे फरार

CM Yogi Ordered The Suspension of SDM

नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा की हत्या के मामले में आरोपित ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह यादव भागे चल रहे हैं आपको बता दे की आज ही उनके निलंबन की कार्रवाई की पुष्टि जिलाधिकारी प्रतापगढ़ ने की है उधर फरार चल रहे एसडीएम विक्रम सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लखनऊ व सुल्तानपुर के लिए भी रवाना की गई हैं आपको बता दे की प्रतापगढ़ के लालगंज के एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह यादव ने बीते बुधवार रात तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा की डंडे से पिटाई की थी ।

CM Yogi Ordered The Suspension of SDM इलाज के दौरान शनिवार की रात जिला अस्पताल में सुनील ने तोड़ दी थी दम

CM Yogi Ordered The Suspension of SDM

इलाज के दौरान शनिवार की रात जिला अस्पताल में सुनील ने दम तोड़ दी थी । इसके बाद कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया हंगामे के बाद आरोपित एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह यादव सहित चार अन्य लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी कर्मचारी नेताओं ने आरोपित एसडीएम की जल्द से जल्द गिरफ्तारी एवं मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा तथा बेटे को सरकारी नौकरी देने की मांग की है ।

एसडीएम आवास पर शनिवार से ही कर दिया गया है ताला बंद

CM Yogi Ordered The Suspension of SDM

योगी जी ने उन्हें निलंबित करने हेतु निर्देश दिया है साथ ही इस मामले में कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ ने घटना के विरोध में सोमवार को प्रदेश भर में कलेक्ट्रेट में तालाबंदी कर यू पी के मुख्यमंत्री योगी को ज्ञापन भेजने की भी घोषणा की है आपको बता दे इस तालाबंदी की घोषणा से पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरोपित ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह यादव को निलंबित कर दिया था आपको बता दे की लालगंज में स्थित एसडीएम आवास पर शनिवार से ही ताला बंद है और नायब नाजिर की मौत के बाद से एसडीएम फरार हैं ।

लालगंज ट्रामा सेंटर में इलाज करा रहे नायब नाजिर को देखने लालगंज एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह शुक्रवार की रात व शनिवार को तो गए थे किंतु दोपहर के बाद से उनका कुछ पता नहीं है ।

Chat King Lucknow के Hardayal Maurya जी बता रहे हैं, Basket Chaat की Recipe

प्रधानमंत्री सुकन्या योजना 2022 में आवेदन कैसे करे और क्या है फायदे पूरी जानकारी

CM Yogi Ordered The Suspension of SDM तहसील कर्मचारियों ने किया हंगामा

CM Yogi Ordered The Suspension of SDM

रिपोर्ट की माने तो सुनील कुमार शर्मा के बेटे की तहरीर में कहा गया कि 30 मार्च की रात एसडीएम लालगंज ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह यादव ने लालगंज के तहसील के कर्मचारी सुनील कुमार शर्मा की बेरहमी से डण्डे से पिटाई की थी जिसके पश्चात गंभीर रूप से घायल सुनील कुमार शर्मा ने शनिवार रात में इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया था जिसके बाद जिला अस्पताल में तहसील कर्मचारियों ने हंगामा किया था लालगंज जिलाधिकारी ने बताया है कि एसडीएम लालगंज को निलंबित कर वहां पर दूसरे एसडीएम की नियुक्ति कर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है ।

CM Yogi Ordered The Suspension of SDM

Recent Posts