Ashok Gehlot: Gujarat विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्राचर जोरों पर है। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत भी झोंक दी है। कांग्रेस से भी सभी प्रमुख नेताओं एवं सीएम ने गुजरात में डेरा डाल दिया है। इस कड़ी में राजस्थान के CM अशोक गहलोत भी वहां पहुंचे हुए थे एवं पार्टी के लिए रैली और जनसभाएं कर रहे थे।
सोमवार को गुजरात के मेहसाणा में CM Ashok Gehlot की एक चुनावी जनसभा भी थी। लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे वो नाराज हुए एवं उन्होंने इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया। असल में उनकी जनसभा में जब वो भाषण दे रहे थे, तभी वहां एक सांड घुस आया।इससे वो काफी नाराज भी हो गए एवं इसके पीछे भाजपा का हाथ बता दिया।
इस पोस्ट में
दरअसल Ashok Gehlot ने माहौल ठीक होते ही लोगों को संबोधित करना शुरू किया। उन्होंने भाजपा को कोसते हुए यह कहा कि ‘मैं बचपन से ही देखता आ रहा हूं कि जब भी कांग्रेस की कोई मीटिंग होती है तो ये बीजेपी वाले सांड या फिर गाय को उसमें छोड़ देते हैं। इस सांड को भी भाजपा ने भेजा है मीटिंग को डिस्टर्ब करने के लिए। चुनाव से पहले भाजपा हमारी मीटिंग्स को डिस्टर्ब करने के लिए एवं ऐसे हथकंडे अपनाएगी।’ उन्होंने अफरातफरी को देखते हुए लोगों को समझाते हुए यह कहा कि अगर लोग शांत रहेंगे तो सांड खुद ही बाहर चला जाएगा।
इस घटना का वीडियो social media पर जमकर वायरल हो रहा है। Video में आप देखेंगे कि भीड़ के बीच अचानक सांड एंट्री मारता है एवं वो इधर उधर भागने लगता है।सांड को भागते देख लोग भी बचने के लिए इधर-उधर भागने लगते है। जनसभा में अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है, वहीं मंच पर मौजूद Ashok Gehlot लगातार ही लोगों से शांत रहने की अपील करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को social media के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर share भी किया जा रहा है।
आपको बता दें कि इस बार गुजरात में विधानसभा चुनाव बहुत ही रोचक बना हुआ है। हालांकि भाजपा फिर से सत्ता में आने का दावा कर रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी पहली बार सरकार बनाने की भी बात कह रही है। आप के संयोजक एवं दिल्ली के सीएम ने रविवार को लिखित में यह दावा किया है कि गुजरात में उनकी ही सरकार बन रही है। वही पर दूसरी तरफ कांग्रेस भी बनवास खत्म कर 27 वर्ष बाद से सत्ता में आने की बात कह रही है।
विश्व का सबसे भ्रष्ट देश कौन सा है, किस नंबर पर है इस लिस्ट में भारत
गांव के बच्चों ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ स्पीड से उड़ने वाला लड़ाकू विमान
गौरतलब है कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा। वहीं पर दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा एवं वोटों की गिनती भी 8 दिसंबर को होगी। मंगलवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के अन्तर्गत चुनाव प्रचार थम चुका है। 1 दिसंबर को कुल 788 उम्मीदवार दक्षिण गुजरात के 19 जिलों एवं कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्रों की 89 सीटों पर भी चुनाव के लिए मतदान होगा।
हालांकि 2022 के चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी, कांग्रेस पार्टी के अलावा, इस बार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) के रूप में एक तीसरे खिलाड़ी का सामना कर रही है। दरअसल आप गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से 181 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। वहीं दिल्ली मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी की जीत पक्की करने के लिए गुजरात में जमकर जगह- जगह रैलियां एवं जनसंपर्क किया।