Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय( ED) द्वारा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन को गिरफ्तार किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है । मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंगलवार को इस मामले पर सफाई देते हुए दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में शामिल सतेंद्र जैन का बचाव किया है। आप प्रमुख और CM केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन को निर्दोष बताते हुए इसे केंद्र में भाजपा सरकार की बदले की कार्यवाही बताया है ।
इस पोस्ट में
दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने आज पत्रकार वार्ता में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा सतेंद्र जैन को गिरफ्तार किये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा-
“मैंने सतेन्द्र जैन के मामले में सारे कागजात देखे हैं। केस फर्जी है। हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त हैं। हम लोग भ्र्ष्टाचार को देश के साथ गद्दारी मानते हैं ।”
आप प्रमुख और मुख्यमंत्री केजरीवाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने पंजाब का उदाहरण देते हुए आगे कहा-
“हम सिर कटा सकते हैं लेकिन भ्र्ष्टाचार नहीं करेंगे।अभी सबने देखा कि कैसे पंजाब में हमने अपने ही मंत्री के भ्रष्टाचार में शामिल पाए जाने पर बर्खास्त करके जेल भिजवा दिया।”
भारत के जाने माने, लोकप्रिय कवि और कभी आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता रहे कुमार विश्वास ने ED की जांच में फंसे सतेंद्र जैन और केजरीवाल पर बड़ा खुलासा किया है । वैसे तो कुमार विश्वास अक्सर ही आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर तंज कसते रहते हैं और पुरानी करतूतें उजागर करते रहते हैं ।
इसी क्रम में कुमार विश्वास ने सतेंद्र जैन को लेकर अपने पुराने दिनों के बारे में खुलासा करते हुए इस केस को सही और सतेंद्र जैन को दोषी कहा है । इतना ही नहीं उन्होंने इशारों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी कटघरे में खड़ा किया है । मंगलवार को ट्वीट करते हुए कवि कुमार विश्वास ने समाचार एजेंसी ANI के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा-
“यह केस जब पहली बार आया था तो मैंने भरी PAC में सत्येंद्र जैन से जवाब माँगा था।बौने ने उसे सपत्नीक मेरे सामने रोने-धोने के लिए बिठाया।मैंने कहा निजी सम्बन्ध अपनी जगह पर इसका जवाब दो,तो आजकल पंजाब का वसूली-प्रमुख बना नया“चिंटू” काग़ज़ फैलाकर बोला “सर मैं CA हूँ, कोई गड़बड़ नहीं है”
डॉ कुमार विश्वास ने इस ट्वीट के जरिये एक बार फिर से आम आदमी पार्टी प्रमुख Arvind Kejriwal को घेरा है । बता दें कि कुमार विश्वास अक्सर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते रहते हैं । कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं और पार्टी के अन्ना आंदोलन के समय से ही केजरीवाल के साथ मुख्य चेहरे रहे हालांकि आप की दिल्ली में सरकार बनने के बाद कुमार विश्वास और आप प्रमुख केजरीवाल में अनबन हो गयी,
स्कूल में एडमिशन कराने के लिए, ये बच्चे बेच रहे पानी
जिससे कुमार विश्वास ने पार्टी की सदस्यता त्याग दी थी । बताया जाता है कि ऐसा आम आदमी पार्टी द्वारा कवि और नेता कुमार विश्वास को राज्यसभा का टिकट न दिए जाने के कारण हुआ था ।
केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन को हाल ही में गिरफ्तार किया है । उनपर कोलकाता की एक कम्पनी के जरिये हवाला लेन देन के आरोप हैं । प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी थी जिसपर मंगलवार को कोर्ट ने 9 दिन की इजाजत दी है । ED अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री से पूछताछ कर मनी लांड्रिंग के आरोपों पर उनसे जवाब मांगेगी।