इस पोस्ट में
यदि कोई बच्चा शैतानी ना करें तो यह समझ लेना चाहिए कि बच्चा की तबीयत सही नहीं है। आखिर बच्चे ही तो शैतानी करते हैं, उछल कूद कहते हैं। बच्चे घर का सामान इधर-उधर फैला देते हैं। पूरा घर तितर – बितर कर देते हैं। बच्चों के इन हरकतों से मां-बाप और घर के सभी सदस्यों को परेशान होना पड़ता है। और बच्चों को इन हरकतों के चलते डांट भी पड़ती है। लेकिन बच्चों का यह स्वभाव होता है। वह थोड़ी देर रुक कर फिर से अपनी बंदरों जैसी हरकतें शुरू कर देते हैं। लेकिन बच्चों की इन हरकतों के चलते कभी भी बच्चों के साथ बेरहमी का व्यवहार नहीं करना चाहिए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स एक बच्चे को बड़ी ही बेरहमी से पीट रहा है। बच्चा दर्द से चीत्कार कर रहा है लेकिन बेरहम को जरा भी रहम नहीं आ रहा है। इस बीच उस बच्चे की बहन भी रोते हुए और अधिक पिटाई करने के लिए मना कर रही है लेकिन बेरहम शास्त्र मोटे डंडे से लगभग 8- 9 साल के बच्चे की बेरहमी से पिटाई करता जा रहा है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। यह वीडियो हैदराबाद का बताया जा रहा है। इससे बेरहम शख्स के खिलाफ चरित्र नाका पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है यह सब सबसे प्राइवेट कंपनी में काम करता है जिसका नाम अशोक घंटे बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले को द हिंदू को बताया कि छोटा बच्चा अपनी मौसी के घर पर था तो मौसी ने अशोक को उनकी बेटी को घर वापस ले जाने को बुलाया । बच्चे की मौसी ने कहा कि तुम यहां से इस बच्चे को ले जाओ बहुत ही उपद्रव करता है अशोक अपने बेटे को घर पर ले आया वह शख्स नशे में था उसने अपने छोटी बेटी को वीडियो बनाने के लिए कहा और बेटे को पीटना शुरू कर दिया।
अशोक घंटे ने अपने बच्चे को इतना पीटा कि बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। पुलिस ने बताया कि उस बच्चे की मां ने खुद यहां आकर शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वही सोशल मीडिया पर इस वीडियो के बाहर हो जाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी बड़ी तीखी प्रतिक्रिया दिखाई है । किसी ने कहा है कि यह शख्स पिता कहलाने लायक नहीं है। इन्हे जेल में डाल देना चाहिए।