Chhattisgarh: इस दुनिया में मां का प्रेम सबसे निस्वार्थ प्रेम होता है। मां के लिए कई कहावतें भी है। दुनिया में मां को हर चीज से बढ़कर अपने बच्चे ही प्यारे होते हैं। अपने बच्चों के लिए एक मां कुछ भी कर सकती है। साथ ही जिस मां ने अपने बच्चों को किसी वजह से खो दिया है उनका दुख इस दुनिया में सबसे बड़ा होता है। ऐसा ही दुख और गर्व से मिलाजुला भाव एक शहीद की मां के चेहरे पर देखने को मिला जब वह अपने शहीद बेटे की तस्वीर को आंसू भरी आंखों से देखते हुए चूम रही थी।
इस पोस्ट में
Chhattisgarh का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हमें एक मां अपने शहीद बेटे की तस्वीर के पास खड़ी हुई नजर आती है। जब वह बेटे की तस्वीर की पास पहुंचती है तो उसे चूम कर रोने लगती है। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के इस वीडियो में सीआरपीएफ 223 बीएन की 11वीं स्थापना दिवस के समारोह की झलकियां नजर आ रही है। इस समारोह में सभी शहीद के परिवारों को बुलाया गया था।
इस कार्यक्रम में नक्सलियों संग जंग लड़ते हुए जो जवान शहीद हो गए थे उन सभी की तस्वीरें लगाई गई थी। इन्हीं सभी तस्वीरों में से एक तस्वीर शहीद जवान पीएल मांझी की थी। शहीद मांझी की मां भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थी और इस कार्यक्रम के दौरान ही अपने बेटे की तस्वीर को देखकर वह फूट-फूट कर रोने लगी।
इस इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा कैमरे में कैद किया गया या वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2014 में नक्सलियों संग हुई जंग में पीएल माझी शहीद हुए थे। सीआरपीएफ कैंप में उनकी याद में स्मारक भी बनाया गया है। इसी मुठभेड़ में सीआरपीएफ के अन्य दो अफसर और 14 जवान भी शहीद हुए थे। इस स्थापना दिवस के अवसर पर इन सभी शहीदों के परिवारों को बुलाया गया था।
जब कैमरे में पकड़े गए मास्टर साहेब बच्चे को छड़ी से मरते, फिर सुनिए उनका जवाब
उम्र में 13 साल बड़ा हमसफ़र चुनने पर बोली IAS टीना डाबी, ‘उम्र नहीं, आपसी समझ व प्यार मायने रखता है’
Chhattisgarh के सुकमा जिले के दोरनापाल स्थित सीआरपीएफ कैंप में हुए स्थापना दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ ने सभी शहीदों के परिवारों को भी सम्मानित किया है। इसके साथ ही उन्होंने सभी परिवारों को ₹100000 की आर्थिक सहायता भी की है। इस दौरान ही एक बहुत ही भावुक कर देने वाला लम्हा नजर आया, जब अपने शहीद बेटे की तस्वीर को चुनते हुए एक बूढ़ी मां रो पड़ी। उनके रोते हुए इन लम्हों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बेटे को शहीद हुए 6 साल का लंबा समय गुजर चुका है लेकिन इस मां का जख्म आज भी हरा है।