डेट पर जाने से पहले अपने पार्टनर को सोशल मीडिया साइट्स पर किया स्टॉक, मिला ऐसा फीडबेक की स़न्न हो गई महिला

Published by

आजकल दिन-ब-दिन डेटिंग का ट्रेंड आग के जैसे फैलता ही जा रहा है। युवाओं को डेटिंग ऐप्स का एसा खुमार चढ़ा है की ज्यादातर लोग ऑनलाइन डेटिंग साइट्स पर एक-दूसरे से चेटिंग कर मिलते हैं और फिर सामने कौन है कैसा है? इस बात की परवाह किए बिना ही उनसे मिलने को भी तैयार हो जाते हैं। कोरोना काल से तो ऑनलाइन डेटिंग साइट पर प्यार की रफ्तार ओर भी तेज हुई है। डेटिंग एप्स के माध्यम से पार्टनर चुनने पर की बार तो फ्लर्ट भी होता है और धोखे खाने को मिलते हैं। हाल ही में ऐसा ही कुछ मामला अमेरिका की एक लड़की के साथ हुआ जो किसी अनजान शख्स के साथ डेटिंग पर जाने का प्लान बना रही थी। लेकिन, आगे बढ़ने से पहले उस महिलाने अपने कथित पार्टनर का नाम गूगल पर सर्च किया।

महिला ने शेयर किया डेटिंग का चौंकाने वाला एक्सपीरियंस

अमेरिका के नैशविले में रहने वाली शाइना के कार्डवेल एक कंपनी में रीक्रूटमेंट मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत है। उन्होंने हाल ही में अपने एक बहुत ही अजीबो-गरीब डेटिंग एक्सपीरियंस को शैयर किया है। शाइना ने बताया है कि हिंज नाम की डेटिंग एप पर उसकी मुलाकात एक शख्स से हुई थी जिसके साथ कुछ दिन चेटिंग करने के बाद उन्होंने डेट पर जाने का फैसला किया।

गूगल पर नाम सर्च करते ही पैरों तले से खिसकी जमीन

वैसे तो आजकल जमाना भी एडवांस हो चुका है और लोग कोई भी काम शुरू करने से पहले उसे गूगल कर लेते हैं। इस महिला ने भी उस अजनबी संग अपना समय बिताने से पहले उसे सोशल मीडिया साइट्स पर स्टॉक किया। लेकिन महिला ने यहां उस व्यक्ति को सोशल मीडिया साइट पर तो नहीं, लेकिन सीधे ही सर्च इंजन गूगल पर सर्च किया। महिला डेटिंग पर जाने से पहले उस आदमी के बारे में सबकुछ जानना चाहती थी।

किडनैपिंग के केस में पकडा गया था शख्स


शाइना ने जैसे ही उस अजनबी शख्स को सर्च किया तो उसके पेरो तले से जमीन ही खिसक गई। द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इस महिला ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि जब उसने गूगल पर उस अजनबी शख्स का नाम एंटर किया तो उसे मालूम हुआ कि वो शख्स किडनैपिंग के केस में गिरफ्तार हो चुका है। ये जानकर शाइना सन्न ही रह गई। अपना यह वीडियो शेयर कर शाइना ने दूसरी महिलाओं को समझाया है कि वो भी जब किसी अंजान व्यक्ति के साथ डेटिंग पर जाएं तो पहले उसके बारे में सोशल मीडिया के साथ-साथ ही गूगल पर भी जांच कर लें क्योंकि सोशल मीडिया का सच पूरा सच नहीं होता है। महिला के इस वीडियो पर कमेंट कर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। एक महिला ने यह भी कहा कि यही वजह है कि वो डेटिंग साइट्स के जरिए से किसी को भी डेट नहीं करती है।

Share
Published by

Recent Posts