इस पोस्ट में
Cheapest Honeymoon Destinations: जहां तक पसंदीदा पर्यटन स्थलों की बात की जाए तो गोवा को पहला स्थान दिया गया है एक तिहाई लोगों ने कहा कि वे गोवा जाना जाना चाहते हैं घूमने के लिए उसके बाद क्रमशः मनाली, दुबई, शिमला और केरल का नंबर भी नंबर आता है ओयो ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों की बात करें तो भारतीय मालदीव, पेरिस, बाली और स्विटजरलैंड जाना पसंद करते हैं सर्वे में शामिल 37 फीसदी लोगों ने कहा कि वे अपने जीवनसाथी के साथ ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं
अक्सर लोग हनीमून जाते समय कंफ्यूज रहते हैं कि कहां पर घूमने जाया आइए भारत के कुछ ऐसे जगहों से आपको रूबरू कराते हैं और आप को जानकारी देते हैं कि भारत में सबसे सुंदर जगह कौन सी है हनीमून पर जाने के लिए
कश्मीर की खूबसूरती के बारे में कौन नहीं जानता है। ज्यादातर हनीमून कपल कश्मीर जाना पसंद इसलिए भी करते हैं कि धरती पर स्वर्ग जैसा है कश्मीर और कश्मीर की हसीन वादियां आप दोनों के रोमांस में थोड़ी और मिठास जरूर भर ला देती है कश्मीर क्योंकि वहां का वातावरण ही इतना सुंदर है कि लोग वहां पर बहुत ज्यादा जाना पसंद करते हैं
शिमला जाना इसलिए भी लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि शिमला की जो हवाएं है वह किस को नहीं पसंद है हर किसी को पसंद है बेहद ही सस्ती और अच्छी जगह है शिमला भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के शिमला ज़िले में स्थित एक नगर के रूप में देखा जा सकता है शिमला को जो बहुत ही बेहतरीन जगह है हनीमून पर जाने के लिए और सस्ती भी जगह है यह राज्य की राजधानी और सबसे बड़ा नगर के रूप में माना जाता है यह शिमला ज़िले का मुख्यालय भी हैं
गोवा या गोआ (कोंकणी: गोंय), क्षेत्रफल के अनुसार से भारत का सबसे छोटा एक राज्य है और जनसंख्या के अनुसार चौथा सबसे छोटा राज्य के रूप में स्थित है पूरी दुनिया में गोवा अपने सुन्दर समुद्र के किनारों और प्रसिद्ध स्थापत्य के लिये इसको जाना जाता है गोवा बहुत ही बेहतरीन जगह है घूमने के लिए भी और इंजॉय करने के लिए भी और बहुत ही सस्ती जगह भी है गोवा गोवा अपनी खूबसूरती के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है यहां पर समुंद्र जितना ही सुंदर हैं उतना ही शुद्ध यहां का वातावरण भी है इसलिए यहां पर घूमने जाने के लिए बहुत ही बेहतरीन जगह है
नैनीताल के बारे में तो हर कोई ही जानता है नैनीताल एक ठंड मौसम वाला राज्य है अगर मई और जून के मौसम में नैनीताल जाया जाए तो बहुत ही बेहतरीन होता है क्योंकि गर्मी की वजह से जब हर जगह का हालत बहुत खराब होता है तो नैनीताल की हवाए बहुत सुकून देती हैं और नैनीताल घूमने के लिए भी बहुत ही कम पैसों में घुमा जा सकता है वहां पर इतने कम दाम में टैक्सी मिल जाती है कि आपको पूरी नैनीताल घुमा देंगे लगभग एक 2000 हजार में तक में ही आपको पूरी नैनीताल घुमा देंगे
मनाली भारत के हिमाचल प्रदेश प्रान्त का एक के रूप में स्थित है मनाली कुल्लु घाटी के उत्तर में स्थित हिमाचल प्रदेश का लोकप्रिय पहाड़ी स्थल के रूप में है समुद्र तल से 2050 मीटर की ऊँचाई पर स्थित मनाली व्यास नदी के किनारे बसा हुआ है गर्मियों से निजात पाने के लिए इस हिल स्टेशन पर हजारों की तादाद में सैलानी आते आते रहते हैं यहां पर घूमने के लिए सर्दियों में यहां का तापमान शून्य डिग्री से नीचे तक पहुंच जाता है
आप यहां के खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों के अलावा मनाली में हाइकिंग, पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग, ट्रैकिंग, कायकिंग जैसे खेलों का भी आनंद ले सकते हैं यहां के जंगली फूलों और सेब के बगीचों से छनकर आती सुंगंधित हवाएं दिलो दिमाग को ताजगी देती है और बहुत ही ज्यादा सुकून देती हैं
अपने समय की सबसे हसीन डाकू, आज भी जब घर से निकलती है तो लोगों की हालत पतली हो जाती है
10 हजार रुपये से भी ज्यादा बचाने का मौका, Samsung Galaxy S20 FE 5G पर बेहतरीन ऑफर
Cheapest Honeymoon Destinations, अगर बात की जाए हनीमून पर जाने की तो यह जगह बहुत खास है और बहुत कम दामों में इन जगहों पर घुमा जा सकता है हनीमून के लिए यह जगह बहुत ज्यादा बेहतरीन होती हैं