Chappal Maar Holi: शुक्रवार को पूरे भारतवर्ष में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया था। वहीं देश के अलग-अलग राज्यों में हर साल कहीं लट्ठमार होली तो कहीं कपड़ा फाड़ होली मनाई जाती है। इस प्रकार ही इस बार बिहार की राजधानी पटना से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जहां पर लोग चप्पलमार होली खेलते हुए नज़र आ रहें हैं। बिहार में खेली गई इस चप्पल मार होली का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस पोस्ट में
Chappal Maar Holi इस वायरल वीडियो को पटना के संपतचतक के फैंटेसिया वाटर पार्क का कहा जा रहा है। इस स्थान पर यहां कई दिनों से होली के लिए स्पेशल इवेंट जारी है। इस वाटरपार्क को होली की थीम पर ही डेकोरेटिव बनाया गया और स्विमिंग पूल को भी रंगों में तब्दील कर दिया गया। यह वायरल वीडियो 16 मार्च का है, जहां पर होली खेलते हुए मस्ती के दौरान ही एक लड़के ने अपने दोस्त के ऊपर चप्पल उछाल दी थी। इसके बाद जवाब में उसके दोस्त ने भी उसकी चप्पल को पानी में डाल दिया।
Chappal Maar Holi वहा मौजूद लोगों ने जूते और चप्पलों से ऐसी अनोखी होली खेली की कुछ ही देर में पूरा स्वीमिंग पूल रंग-बिरंगे पानी की जगह जूते-चप्पलों से भरा हुआ नजर आया। दरअसल, हर साल ही होली के मौके पर हर साल पटना के फेंटेंसिया वाटर पार्क में LA Tomatina फेस्टिवल आयोजित किया जाता है। इस खास अवसर पर लोग एक-दूसरे पर टमाटर फेंककर होली सेलिब्रेट करते हैं।
इस बार भी वहा पर LA Tomatina फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। इस फेस्टिवल में हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए थे, किंतु इस भीड़ में अचानक ही कुछ लोगों ने टमाटर की जगह चप्पलों की बारिश बरसाना शुरू कर दी और आधे घंटे तक दो गुटों में जमकर चप्पल की बारिश हुई।
जब एक मुस्लिम लड़का सुनाने लगा गीता के श्लोक
सहारा इंडिया के निवेशकों को कब मिलेगा अपना पैसा? केंद्र सरकार ने संसद में दिया ये बयान
चप्पलों की मार और बौछार के बाद अफरा-तफरी का माहौल छा गया। वहां से सभी बच्चे और महिलाएं किसी तरह से भाग निकले। फिर भी देखतेही देखते हालात इतने खराब हो गए कि फेस्टिवल के आयोजकों को लोगों को शांत करवाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी और कुछ देर बाद किसी तरीके से वहा के हालात पर काबू पाया गया।
वीडियो में नजर आता है कि इस घटना के बाद आगे सभी लोग एक-दूसरे की चप्पल को पानी में फेंकने लग गए। देखते ही देखते वहां पार्क में दो ग्रुप बन गए और लोग एक-दूसरे पर चप्पल उछालने लगे। इस घटना के बाद पूरा वाटर पार्क ही चप्पलों के खजाने से पट गया। कुछ ही समय में यह बात इतनी आगे तक बढ़ गई कि इस इवेंट के ऑर्गनाइजर को माइक पर विनंती कर लोगों को रोकना पड़ा। शऑर्गनाइजर के कहने पर भी लोग नहीं रुके। इसके बाद ऑर्गनाइजर ने एयरगन से हवाई फायरिंग की थी और तब जाकर यह चप्पल मार होली का मामला शांत हुआ था।.