Categories: News

Chandauli के इस स्कूल में कुर्सी और चटाई बिछाकर सोते नजर आए शिक्षक, सवाल पूछने पर पत्रकारों से की बदसलूकी

Published by
Chandauli

Chandauli: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में सरकार की मंशा को लगातार पलीता लगाया जा रहा है। दरअसल जहां देश की मोदी सरकार और योगी सरकार परिषदीय विद्यालयों पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है ताकि परिषदीय विद्यालयों की स्थिति में सुधार हो सके और परिषदीय विद्यालयों में कॉन्वेंट स्कूलों के तर्ज पर पठन पाठन का कार्य हो सके। लेकिन कुछ भ्रस्ट अध्यापक सरकार के मंसा को पलीता लगा रहे हैं। कुछ भ्रष्ट शिक्षकों के कारण पूरा शिक्षक समाज शर्मसार हो रहा है। देखा जाय तो शहाबगंज विकास खण्ड क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। कहीं विद्यालय में शिक्षक मेज पर टांग फैलाकर सो रहे हैं तो कही स्कूल में चटाई बिछाकर सो रहे हैं।

नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़

नौनिहालों के भविष्य के साथ किस तरह लापरवाह शिक्षक खिलवाड़ कर रहे हैं साफ दिख रहा है। सरकार का स्लोगन है कि “पढ़ेगा इंडिया तो आगे बढ़ेगा इंडिया” स्कूल में इसी तरह सोएंगे शिक्षक तो खाक आगे बढ़ेगा इंडिया। हालांकि अध्यापकों की लापरवाही कोई नई बात नहीं है। मजे की बात ये की शिकायत के बाद भी इन भ्रष्ट शिक्षकों पर कार्यवाही नहीं होती।

Chandauli

वहीं शिक्षकों की इस कार्यशैली और रवैये को लेकर आरोप लग रहे हैं कि शिक्षकों की लापरवाही सिर्फ एबीएसए अरविन्द यादव के मिलीभगत से होता है। इसके साथ ही आरोप है कि दबंग शिक्षक एबीएसए की जेब गरम कर कार्यवाही से बच जाते हैं। बता दें…जब से अरविंद यादव ने खण्ड शिक्षा अधिकारी का पद संभाला है तब से परिषदीय विद्यालयों की स्थिति बदतर हो गई है। जबकि विधानसभा चुनाव से पहले ही एबीएसए अरविन्द यादव का तबादला गैर जनपद हो चुका है। लेकिन पता नहीं कैसे अबतक जनपद में बने हुए हैं।

Chandauli

Chandauli में शिक्षकों के गायब होने के सवाल पर पत्रकारों से बदसलूकी

दरअसल पूरा मामला प्राथमिक विद्यालय पालपुर का है। जहाँ परिषदीय विद्यालयों की स्थिति जानने के लिए “पत्रकारों” की टीम जब विद्यालय में पहुंची तो विद्यालय में प्रधानाध्यापक सुरेश सोनकर मौजूद मिले। बाकी के चार अध्यापकों के स्कूल न आने का कारण पूछने पर प्रधानाध्यापक सुरेश सोनकर व सहायक अध्यापक शैलेन्द्र कुमार पत्रकारों पर ही भड़क उठे और पत्रकारों से बदसलूकी करने लगे, शैलेन्द्र कुमार ने तो यहाँ तक कह दिया कि तुम्हारे कहने से हम लोग स्कूल पर नहीं आ जायेंगे। स्कूल चेक करने ये कौन सा टाइम है, स्कूल चेक ही करना है तो 09 बजे आइये और हमको अवगत करा के आइये।

Chandauli

पत्रकारों को देख लेने की धमकी

वही प्रधानाध्यापक सुरेश सोनकर ने पत्रकारों को देख लेने तक धमकी दे डाली। कुल मिलाकर गुरुजी को पत्रकारों का स्कूल पर आना नागवार गुजरा और गुरुजी ने अपने पद का लिहाज न करते हुए पत्रकार देख लेने की धमकी तक दे डाली। पत्रकारों के साथ हुए बदसुलूकी की घटना के बाद जनपद के पत्रकारों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

ये विदेशी पति पत्नी साइकिल से पूरी दुनिया घूम रहे भारत में इनको क्या बुरा लगा, सुनिए..?

क्या सहारा इंडिया में फंसी हुई हैं आपकी कमाई? कंपनी ने किया निवेशकों के पैसे का खुलासा

BSA सतेंद्र कुमार पर मिलीभगत का आरोप

Chandauli

पत्रकारों से हुए दुर्ब्यवहार के मामले में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह के नेतृत्व में बीएसए सतेंद्र कुमार से मिलकर दोषी शिक्षकों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की। बीएसए सतेंद्र कुमार ने मामले में किसी अन्य बीआरसी केंद्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी से जाँच कराकर दोषी शिक्षकों पर कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तब जाकर पत्रकार शान्त हुए। हालांकि अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मामला बीएसए साहब के संज्ञान में आने के बाद दोषी शिक्षकों पर कार्यवाही होती है या मामला ठन्डे बस्ते में डाल दिया जाता है

Recent Posts