NMRC Metro: चलती मेट्रो में मना पाएंगे बर्थडे और एनिवर्सरी NMRC ने दिया शानदार मौका

Published by
NMRC Metro

NMRC Metro दे रहा खास मौका

NMRC Metro: अब आप चलती मेट्रो ट्रेन में प्री वेडिंग शूट , बर्थडे या एनिवर्सरी मना सकते हैं इसके लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ( NMRC ) खास मौका दे रहा है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन NMRC जल्द ही अपने कुछ मेट्रो और मेट्रो स्टेशनों में ये सुविधा आम लोगों के लिए ले कर आ रहा है।

एनिवर्सरी की पार्टी चलती हुई मेट्रो ट्रेन में मनाने का मिला मौका NMRC Metro

NMRC Metro

अगर आपको भी कभी बर्थडे पार्टी का ख्याल आए और आपको अपने बर्थडे या एनिवर्सरी की पार्टी चलती हुई मेट्रो ट्रेन में मनाने का मौका मिले तो क्या आप ऐसा मौका छोड़ सकते हैं ? हा ये हो सकता है कि इससे पहले भी आपने नोएडा के कई रेस्टोरेंट्स में एयर हैंगिग टेबल या फिर ऐरोप्लेन की डिजाइन में बने रेस्ट्रोरेंट की तरह अलग – अलग रेस्टोरेंट में अपने बर्थडे पार्टी की होगी या कुछ खाया पिया होगा लेकिन सच बताना दोस्तो चलती हुई मेट्रो में पार्टी करना पहली बार सुन रहे होंगे।

अनोखे इवेंट को शुरू करने का लिया फैसला NMRC Metro

NMRC Metro

शायद आपको ये बात सुनकर हैरानी हो रही होगी लेकिन ये सच है और ऐसा करने के लिए NMRC आपको एक मौका दे रही है जहां आप किसी भी प्राकार का इवेंट जैसे- बर्थडे , प्री वेडिंग शूट या एनिवर्सरी पार्टी अपने पूरे परिवार या दोस्तों के साथ मना सकते हैं। रिपोर्ट की माने तो NMRC ने इसकी शुरुआत फरवरी 2020 में ही करने की सोची थी लेकिन कोरोना महामारी (COVID) की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पाया था . फिलहाल अब जब नोएडा में कोरोना के मामले कम हो गए हैं तब NMRC ने इस अनोखे इवेंट को शुरू करने का फैसला लीया है।

इवेंट मैनेजमेंट फर्म की होगी नियुक्ति

NMRC Metro

दरसअल , NMRC जल्द ही अपने कुछ मैट्रो स्टेशंस और मेट्रो के कोचेस में ये सुविधा हम जैसे आम लोगों के लिए शुरू करने जा रही है ये सुविधा सिर्फ नोएडा में एक्वा लाइन के स्टेशंस और कोचेस के लिए ही होगी। इसके लिए NMRC ने इवेंट मैनेजमेंट फर्म के लोगो के हायरिंग के लिए नियुक्ति भी निकाली है , जिसकी आखिरी डेट 29 अप्रैल है इसके बाद आप अपने लिए ऐसे मैट्रो कोच या मैट्रो स्टेशन को बुक कर सकते हैं।

आपको बता दे की मैनेजमेंट फर्म की हायरिंग नियुक्ति के बाद आप भी अगर मेट्रो में अपना बर्थडे या एनिवर्सरी पार्टी या प्री वेडिंग शूट करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं। बशर्ते आपको मैट्रो में केक काटते हुए मोमबत्ती जलाने की अनुमति नहीं होगी , ऐसा आप सिर्फ मेट्रो स्टाफ के परामर्श लेकर कर सकते हैं .

NMRC Metro में लोगों की यात्रा से ज्यादा रेवेन्यू होगा जेनरेट

NMRC Metro

NMRC के यह फैसले की वजह सिर्फ यह है कि एक तो इससे NMRC को न सिर्फ मेट्रो में लोगों की यात्रा से ज्यादा रेवेन्यू मिलेगा , साथ ही लोगो के एक्वा लाइन पर लगातार बढ़ते ट्रेवल से NMRC को यह उम्मीद है कि ऐसे अनोखे इवेंट्स को लेकर लोगों की रुचि अधिक होती है और यही इस रूट पर यात्रियों की संख्या को और बढ़ाएगा . NMRC द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक , 28 मार्च को केवल एक दिन में ही लगभग 29,071 लोगों ने मेट्रो में सफर किया था ,

ऐसा गांव जहाँ Hinduऔर Muslim आपस में शादी करते है एक परिवार में भाई Hindu तो दूसरा भाई Muslim

एक लाचार और अकेली मां जो रहती थी सड़कों पर, गरीबी और बीमारी से लड कर बन गई करोड़पति

जो अब तक का सबसे अच्छा रिकॉर्ड रहा है। रिपोर्ट की माने तो नोएडा मेट्रो में हर दिन लगभग इतनी ही संख्या या लगभग इसके आसपास की संख्या में लोग सफर करते हैं .

NMRC Metro में कितने कोच कर सकते है बुक

आप अधिकतम कुल 4 कोच या एक्वा लाइन पर कोई एक मैट्रो स्टेशन का एक स्पेसिफिक एरिया बुक कर सकते हैं। 2. कोचेस को आप बर्थडे सेलिब्रेशन , प्री वेडिंग शूट , एनिवर्सरी सेलिब्रेशन , फिल्म्स और फिल्म्स की शूटिंग के लिए भी बुक कर सकते हैं . 3. आप नार्मल कोच के अलावा डेकोरेटेड कोच भी बुक कर सकते हैं बशर्ते उसका चार्ज अधिक और अलग होगा .

Recent Posts