CBSE 12th Result: CBSE उन खबरों को फर्जी बताया है जिसमें यह कहा जा रहा है कि कक्षा 12वीं की टर्म-1 परीक्षा का परिणाम आज ही जारी होगा। CBSE ने एक फोटो share की है जिसमें Board के Twitter account की फोटो के साथ ही यह लिखा गया है कि कक्षा 12वीं की टर्म-1 परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे जारी होगा। CBSE ने इस फोटो को tweet करते हुए इसे पूरी तरह फर्जी करार दिया है। Student इस तरह की छेड़छाड़ वाली फोटो से गुमराह न हो।
Result जारी होने पर student आधिकारिक website cbsc.gov.in & cbseresults.nic.in पर जाकर अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे। उम्मीद यह है कि CBSE टर्म-1 result में पास और फेल की जानकारी नहीं होगी। हालांकि पास टर्म-1 और टर्म-2 परीक्षा दोनों के परिणाम पर आधारित होगा।
इस पोस्ट में
1st step– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, cbse.nic.in पर देखें।
2nd step– CBSE 12th Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
3rd step– रोल नंबर, स्कूल नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ सबमिट करें।
4th step– रिजल्ट आपके सामने होगा।
5th step– इसके साथ ही इसे डाउनलोड कर ले तथा भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेना न भूलें।
चौरी चौरा विधानसभा में जनता किसकी गर्मी निकाल रही Yogi जी या Akhilesh
Mandira Bedi ने सालों बाद किया खुलासा, क्रिकेटर्स करते थे बुरा बर्ताव
CBSE कक्षा दसवीं तथा बारहवीं के लिए दूसरे चरण थ्योरी की बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से ऑफलाइन आयोजित करने की भी घोषणा कर चुका है। CBSE टर्म-1 रिजल्ट 2022 के बाद से CBSE टर्म-2 डेट शीट 2022 आने की उम्मीद है। चूंकि टर्म-1 रिजल्ट न आने तथा term-2 की सब्जेक्ट वाइज विस्तृत डेटशीट जारी न होने से स्टूडेंट असमंजस में है। स्टूडेंट्स का यह कहना है कि CBSE यदि टर्म-2 की डेट शीट जारी कर देती है तो जेईई मेंस तथा नीट की तैयारी में राहत मिल सकती है।