Lalu Yadav: जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में लालू परिवार पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है । सीबीआई ने लैंड फ़ॉर जॉब मामले में छानबीन करते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी की है । सीबीआई के सूत्रों के अनुसार इस छापेमारी में सीबीआई को अहम सबूत हाथ लगे हैं । सीबीआई को इस छापेमारी में 200 से ज्यादा प्रॉपर्टी सेल डीड्स मिली हैं । इनका खुलासा सीबीआई जल्द ही कर सकती है । बता दें कि लालू परिवार पर जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप लगा है ।
लालू परिवार पर इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई है जिनमे केवल 7 सेल डीड दर्ज की गयी हैं जिनमे से 5 सेल डीड जबकि 2 गिफ्ट डीड हैं । बताया जा रहा है कि वर्षों पुराने इस मामले में नौकरी देने के बदले 200 से अधिक संपत्तियों को लालू परिवार के करीबियों के नाम कर दिया गया था ।
इस पोस्ट में
Lalu Yadav परिवार पर सीबीआई ने लैंड फ़ॉर जॉब मामले में जांच करते हुए उनके करीबियों के 31 ठिकानों पर छापेमारी की है । इस कथित घोटाले के मामले में छानबीन करते हुए सीबीआई को गुरुग्राम में एक निर्माणाधीन मॉल की भी जानकारी मिली है जो लैंड फ़ॉर जॉब स्कैम से जुड़ा बताया जा रहा है । सूत्रों के मुताबिक आरोप है कि यह निर्माणाधीन मॉल लालू के बेटे और वर्तमान में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का है । सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक जो कम्पनी मॉल का निर्माण कर रही है उसका मालिकाना हक तेजस्वी यादव का है ।
हालांकि तेजस्वी यादव ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उनका उस मॉल से कोई लेना देना नहीं है । बता दें कि आरोप है कि लालू प्रसाद यादव के केंद्रीय रेल मंत्री रहते हुए जमीन के बदले नौकरियां बांटी गई थी ।
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने लैंड फ़ॉर जॉब मामले में छानबीन करते हुए गुरुग्राम, मधुबनी, पटना और कटिहार समेत कई जगहों पर छापेमारी की । बता दें कि सीबीआई ने इस छापेमारी में राजद के कई वरिष्ठ नेताओं के यहां भी छापेमारी की है । इस मामले में सीबीआई ने राज्यसभा सदस्य फैयाज अहमद और अशफाक करीब के ठिकानों पर भी छापेमारी की ।
महिलाओं को Police ने इतना मारा की हाथ टूटा, सर फूटा, खुद Police की लाठी भी टूट गई, चौपरिया,महाराजगंज
बायोटेक फर्म बनाएगी इंसानों का सिंथेटिक भ्रूण, तो अब क्या सिंथेटिक बच्चे पैदा होंगे ?
सीबीआई द्वारा जमीन के बदले नौकरी मामले की छानबीन करते हुए राजद नेताओं के यहां छापेमारी को भाजपा की राजनीतिक प्रतिशोध की कार्यवाही बताया है । बिहार विधानसभा में बोलते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों की जहां भी सरकार नहीं होती है वहां वे लोग अपने तीन जमाई सीबीआई, ईडी और आईटी को जांच करने भेज देते हैं । उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के साथ जिसके सम्बन्ध अच्छे रहते हैं वो हरिश्चन्द्र बन जाता है जबकि जो उनका साथ छोड़ देते हैं वो भ्रष्टाचारी हो जाते हैं ।
तेजस्वी के इस बयान के बाद बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ । वहीं उन्होंने राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला । उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जांच के नाम पर गरीबों को पीट रही है । तेजस्वी ने आगे कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और वह किसी से डरने वाले नहीं हैं ।