आपको बता दें कि यह घटना मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 12 दिसंबर को एक अजीब ही तरह से घटी। एयरपोर्ट पर इंडिगो की मुंबई अबू धाबी जाने की फ्लाइट एकदम पूरी तरह से तैयार थी। हालांकि इस फ्लाइट में जाने वाले सारे यात्रियों ने अपने सम्मान कार्गो अपार्टमेंट में रखवा दिया था, और इसी दौरान प्लेन के भीतर सामान रख रहे लोडर को अचानक से नींद आ जाती है, और वह कार्गो कंपार्टमेंट में ही सो गया। किसी का ध्यान उसकी ओर नहीं गया तथा गेट बंद कर दिया गया। इसके बाद से फ्लाइट मुंबई से टेक अप करते हुए अबू धाबी लैंड कर गई।
इस पोस्ट में
अधिकारियों ने यह कहा कि कार्गो का दरवाजा बंद था। मुंबई हवाई अड्डे से विमान के उड़ान भरने के बाद से उसकी नींद खुली। यूएई की राजधानी विमान के उतरने पर अबू धाबी के अधिकारियों ने लोडर की मेडिकल जांच की तथा उसके शारीरिक हालात स्थिर और सामान्य पाए गए। तब अधिकारियों ने यह बताया कि अबू धाबी में अधिकारियों से जरूरी मंजूरी मिलने के बाद ही उस विमान से एक यात्री के तौर पर अब मुंबई वापस भेज दिया गया।
अफसरों ने बताया कि इस मामले में जुड़े रहे एयरलाइंस के कर्मियों को जांच से लंबित रहने तक ड्यूटी के पद से हटा दिया गया है। इस घटना के बारे में पूछे जाने पर इंडिगो के प्रवक्ता ने यह बताया कि हम घटना से अवगत हैं तथा इस बारे में संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। इस विषय में जांच की जा रही है। इस मामले में अब डीजीसीए (डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने जांच के आदेश दिए हैं।