Cardless Cash Withdrawal
Cardless Cash Withdrawal: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने घोषणा की है कि अब बगैर ATM कार्ड के भी ATM मशीन से पैसे निकाले जा सकेंगे।अब तक चुनिंदा बैंकों को छोड़कर यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी लेकिन RBI की ताजा घोषणाओं के अनुसार अब प्रत्येक बैंक के ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।बता दें कि अब तक पैसे निकालने के लिए ATM कार्ड को ATM मशीन तक साथ ले जाना पड़ता था जिसमे कई तरह की दिक्कतें आती थीं पर RBI गवर्नर द्वारा जारी की गयी इस सुविधा के बाद ग्राहकों को कार्ड रखने की झंझट नहीं रखनी पड़ेगी।और वह आसानी से एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकेंगे।
इस पोस्ट में
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने जानकारी देते हुए बताया कि बगैर ATM कार्ड पैसे निकालने की सुविधा से फ्राड के मामलों में कमी आएगी।उन्होंने बताया कि हर वर्ष लाखों लोग कार्ड क्लोनिंग का शिकार होते हैं।बिना एटीएम कार्ड मशीन से पैसे निकालने की सुविधा ग्राहकों को मिलते ही कार्ड क्लोनिंग की घटनाएं कम हो जाएंगी और लोगों का पैसा भी सुरक्षित रह सकेगा।
अक्सर हम घर से निकलते समय कार्ड जेब मे रखना भूल जाते हैं।हमे याद तब आता है जब हम एटीएम मशीन में कार्ड स्वाइप करने के लिए जेब मे कार्ड ढूंढते हैं।अब इस समस्या से जल्द ही निजात मिल सकेगी। RBI ने घोषणा की है कि अब जल्द ही कार्डलेस ATM कैश निकासी सुविधा हर बैंक के लिए उपलब्ध होगी। RBI ने सारे बैंकों को यह सुविधा शुरू करने का आदेश दिया है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्डलेस भुगतान सुविधा UPI पर आधारित होगी । UPI आधारित लेनदेन प्रक्रिया ने भारत मे बैंकिंग क्षेत्र में बहुत राहत प्रदान की है।
जब यह सुविधा शुरू होगी तब बस आपका UPI में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए बाकी कहीं भी आप बिना कार्ड के किसी भी एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं। RBI ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सुविधा एंटरआपरेबल होगी अर्थात इसमें ग्राहक को बस UPI रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
कार्डलेस सुविधा के RBI द्वारा शुरू किए जाने की पहल के साथ ही अब ग्राहक किसी भी एटीएम मशीन से बिना एटीएम कार्ड पैसे निकाल सकेगा। इसमें एटीएम नेटवर्क में इंटरआपरेबल प्रणाली कार्य करेगी। केंद्रीय बैंक RBI बहुत जल्द इसके लिए सभी बैंकों को दिशानिर्देश जारी करेगा।
डीजल का दाम तो बढ़ गया पर किराया नही बढ़ रहा, बता रहे हैं टैक्सी चला कर रोजाना कमाने वाले
सरकार का अहम फैसला- कोविड बूस्टर डोज रविवार से 18 साल से सभी ऊपर के लोग लगवा सकते हैं
Cardless Cash Withdrawal बता दें कि देश मे अभी भी कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड लेस सुविधा का लाभ अपने ग्राहकों को दे रहे हैं। जिनमे HDFC बैंक, ICICI बैंक प्रमुख रूप से शामिल हैं। हालांकि यह बैंक कार्ड लेस सुविधा का लाभ अपने ही ग्राहकों को दे रहे हैं अर्थात आप HDFC के एटीएम मशीन में कार्ड लेस सुविधा का लाभ तभी ले सकते हैं
जब आप HDFC बैंक के कस्टमर हों या दूसरे शब्दों में कहें तो HDFC बैंक के ATM में सिर्फ इसी बैंक के ग्राहक कार्ड लेस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं अन्य बैंकों के नहीं। ग्राहकों की इस दिक्कत को देखते हुए ही RBI यह नवाचार लागू करने का विचार कर रही है। बहुत जल्द ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।