Calcium: यू तो लोगो को लगता है कि कैल्शियम की गोली हमारे शरीर के लिए बहुत अच्छा है लेकिन एक तरफ जहां इसके फायदे है वही इसके कई नुकसान भी है तो चलिए जानते है कि ज्यादा कैल्शियम का सेवन आपके लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है।
इस पोस्ट में
हड्डियों में दर्द हुआ तो बिना मेडिकल जांच कराए कैल्शियम शुरू कर दिया ! क्योंकि, सभी को पता है कि मजबूत हड्डियों के लिए कैल्शियम जरूरी है। लेकिन, यह खतरनाक भी है। खासकर तब और ज्यादा, जब आप इसे शरीर में अब्जॉर्ब (Observed) कराने के लिए जरूरी विटामिन डी (Vitamin D) नहीं ले रहे हो।
ब्रिटेन के 2,650 लोगों पर की गई यह रिसर्च जर्नल ‘हार्ट’ में प्रकाशित की गई है। रिसर्च के अनुसार, कैल्शियम की गोली से वयस्कों में हार्ट अटैक से मौत का खतरा सामान्य लोगों की तुलना में करीब एक तिहाई यानी 33 percent ज्यादा होता है। रिसर्च में ये भी बताया गया है, कि अलग से लिया गया कैल्शियम शरीर में अब्जॉर्ब नहीं हो पाता है। तो दिल के अंदर महाधमनी वॉल्व का खुलना पूरी तरह से बंद भी कर सकता है।
Calcium हड्डियों और दांतों के लिए बहुत जरूरी होता है। इसकी कमी से बच्चों में रिकेट्स नाम का रोग हो सकता है, जो कि बाद में ऑस्टियोमलेशिया और ऑस्टियोपोरोसिस के रूप में भी परेशान करता है।
डेयरी उत्पाद, हरी पत्तेदार सब्जियां और कुछ मछलियों में यह सहज रूप से उपलब्ध होता है। इसके अलावा दूध व डेयरी प्रोडक्ट्स, बादाम, खरबूजे के बीज, अलसी के बीज, दाल और चना, राजमा में भी कैल्शियम की अच्छी तादात नेचुरली तौर पर पायी जाती है।
5 साल की उम्र तक गूंगी थी दो बहने, फिर जब आवाज आई तो सरस्वती गले में विराजमान हो गई
Love Marriage के बाद पत्नी का टॉर्चर, पति को तवे से पीटती हुई CCTV कैमरे में हुई कैद..