Categories: Newsन्यूज़

प्रधानमंत्री मोदी ऑडिट दिवस के मौके पर बोले- कैग को लेकर बदली मानसिकता

Published by
PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी आज दिल्ली स्थित हेड क्वार्टर में पहले ऑडिट दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। उन्होंने यहां पहुंच कर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक समय था, देश में जब ऑडिट को एक आशंका, एक भय के साथ देखा जाता था। “कैग बनाम सरकार”, हमारी व्यवस्था की सामान्य सोच बन चुकी थी। लेकिन अब इस मानसिकता में बदलाव आया है। अब ऑडिट को वैल्यू एडिशन का एक अहम माना जाता है।

हर पीढ़ी का कर्तव्य है कैग की रक्षा करना

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि एक संस्था के रूप में कैद अपने आप में एक विरासत ही है। इसकी रक्षा करना एवं इसे बेहतर बनाना हर पीढ़ी का कर्तव्य है। यह एक Responsibility है। उन्होंने आगे कहा कि एक संस्था के रूप में कैग न केवल खातों का हिसाब किताब चेक करता है, बल्कि प्रोडक्टिविटी में भी एमसीडी में वैल्यू एडिशन करता है। इसलिए ऑडिट दिवस तथा इससे जुड़े कार्यक्रम हमारे चिंतन मंथन, सुधारों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

एक प्रतिमा सरदार वल्लभ भाई पटेल की

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कैद कार्यालय में सरदार बल्लभ भाई पटेल की एक प्रतिमा का अनावरण भी किया। आपको बता दें कि कैग की यह संस्था ऐतिहासिक शुरुआत व वर्षों से निरंतर शासन, जवाबदेही और पारदर्शिता में इसके योगदान को देखते हुए लेखा परीक्षक दिवस मनाया जा रहा है।

किस दिन हुआ था कैग का गठन

दरअसल आज ही के दिन कैग का गठन हुआ था। सन् 2020 में कैग मुख्यालय में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया था। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 9 फीट ऊंची प्रतिमा कैग मुख्यालय में लगाई गई है।

Share
Published by

Recent Posts