Categories: News

Bus Ticket Booking Online: रेलवे की तर्ज पर अब यूपी रोडवेज में ऑनलाइन होगी सीटों की बुकिंग, जानिए इसके बारे में

Published by
यूपी रोडवेज में ऑनलाइन होगी सीटों की बुकिंग

Bus Ticket Booking Online: उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों में यात्रा करने के लिए खुशखबरी है। यात्रियों के सफर को बेहतर तथा सुगम बनाने के साथ और सुविधाओं से मुक्त करने के उद्देश्य को लेकर ही रोडवेज विभाग की तरफ से एक बार फिर Bus Ticket Booking Online योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से ही यात्री घर बैठे ही रोडवेज की बसों में अपनी टिकट बुक कर सकते हैं। इसी के लिए रोडवेज विभाग की वेबसाइट पर जाकर कुछ फॉर्मेलिटी को पूरा करने के साथ ही ऑनलाइन पेमेंट भी करना होगा।

रोडवेज Bus Ticket Booking Online रेलवे की तर्ज पर होगी

आपको बता दें कि क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज आगरा मनोज पुंडीर ने यह बताया उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने इस बार ऑनलाइन बसों में सीटों की बुकिंग की वेबसाइट रेलवे की तर्ज पर तैयार की है। हालांकि इसका नाम ऑनलाइन यूपीएसआरटीसी डॉट कॉम रखा गया है। इसी के वेबसाइट पर यात्री आईडी बनाएं बिना भी सीटों को एडवांस तथा तत्काल बुकिंग कर सकते हैं। जबकि इसके लिए यात्रियों को अपना मोबाइल नंबर डालकर भी सीटें बुक करने की सुविधा दी गई है।

Bus Ticket Booking Online का पोर्टल तैयार हुआ

दरअसल क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज आगरा मनोज पुंडीर ने यह बताया कि परिवहन निगम का नया ऑनलाइन टिकट बुकिंग का पोर्टल तैयार हो गया है। ये पोर्टल 24 फरवरी की मध्य रात्रि 12 बजे से ही यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि यात्री पहले चरण में 774 एसी बसों में 212 रूटों पर संचालित होने वाली बसों में सीटें बुक करा सकते हैं। जबकि पहले चरण में एसी बसों के बाद दूसरे चरण में लगभग 3000 किलोमीटर लंबी दूरी की साधारण बसों में एडवांस में सीट बुकिंग की सुविधा यात्रियों को मुहैया कराई जाएगी।

इन बसों की पहले चरण में बुकिंग शुरू

ये सुविधा लंबी दूरी की बसों में दी जाएगी और इसके लिए रोडवेज की एसी कैटेगरी के यात्रियों को ऑनलाइन सीट बुकिंग की भी सुविधा मिलेगी। इसमें पवनहंस, स्लीपर कोच, वोल्वो, स्कैनिया, शताब्दी, पिंक बस, एसी जनरथ आदि बसों के यात्री ऑनलाइन बुकिंग का भी लाभ दे सकते हैं।

गजब का सरकारी स्कूल है भईया UP में भी होगा ऐसा स्कूल सोचे नही थे

दुनिया का सबसे महंगा पानी, एक बोतल की कीमत 44 लाख रुपये ,आखिर क्या है वजह


टिकट को रद्द कराने पर पैसा 3 दिन तक खाते में पहुंचेगा

आपको बता दें कि परिवहन निगम की Bus Ticket Booking Online की एक ये खासियत होगी कि टिकट निरस्त कराने पर 3 दिन के अंदर वापस सी का पैसा तय यात्रियों के खाते में पहुंच जाएगा। वहीं पर टिकट बुकिंग के मैसेज में ड्राइवर कंडक्टर का मोबाइल नंबर भी होगा।

Bus Ticket Booking Online


Recent Posts