युवक नए बस अड्डे से बस चोरी करके भाग रहा तभी अचानक से पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया। बस के अनियंत्रित होने पर वो चलती बस से कूद गया व बिजली के खंभे से जाकर टकरा गया। उसकी इस हादसे में मौत हो गई। आपको बता दें कि मृतक युवक की पहचान डासना निवासी नसीम (30) के रूप में हुई है। मेरठ के निवासी बस के मालिक रजनीश कुमार ने इस घटना के संबंध में सिहानी गेट थाने में शिकायत दी है।
थाना टीपी नगर मेरठ के मुल्तान नगर निवासी रजनीश कुमार का यह कहना है कि गाजियाबाद मेरठ रोड पर यह बस चलती है। रात में नए बस अड्डे पर बस खड़ी होती है। उन्होंने बस में जीपीएस लगवाया हुआ है। बुधवार की रात को चालक बिलाल ने पुराने बस अड्डे में बस खड़ी कर दी थी। रात लगभग 12 बजे बस स्टार्ट होकर नए बस अड्डे की ओर चली तो मोबाइल पर जीपीएस का मैसेज आया। तत्काल ही उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस की कई गाड़ियां इसी दौरान बस की तलाश में निकली।
परिवहन विभाग में पुराने बस अड्डे से बस चोरी होने का पता लगने पर हलचल शुरू हो गई। एआरएम एमके वर्मा का ये कहना है कि रात में दो गार्ड ड्यूटी पर लगाए गए थे। उनसे इतनी बड़ी लापरवाही पर स्पष्टीकरण मांगा गया है, तथा यह भी पूछा गया है कि वो इस घटना के समय कहां थे। गार्डों पर जवाब मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी। आरएम को गार्डों पर कार्यवाही के संबंध में रिपोर्ट भेज दी गई है।