Brother Sister Marriage: भाई- बहन ने आपस में कर ली शादी, खतरनाक बीमारी के साथ पैदा हुआ बच्चा..

Published by
Brother Sister Marriage

Brother Sister Marriage: कुदरत के कुछ नियम होते हैं जिनके साथ हमें चलना होता है इन्ही नियमों को ध्यान में रखकर बड़े बुजुर्ग कुछ सामाजिक नियम बनाते हैं जिन्हें हम लोगों को फॉलो करना होता है । इन्ही कुछ नियमों में शादी के नियम भी हैं । जैसा कि हम सबको पता ही है हिन्दू धर्म मे खून के रिश्ते में शादी नहीं की जाती क्योंकि इससे होने वाली संतानों में कई जेनेटिक बीमारियां पैदा होने का खतरा रहता है । अब यह बात वैज्ञानिक रूप से भी सही साबित होती है ।

जब लोग इन नियमों को तोड़ते हैं तो उनके बुरे परिणाम सामने आते हैं । ऐसा ही कुछ उज्बेकिस्तान में सामने आया है जहां भाई बहन ने आपस मे शादी कर ली । शादी के बाद उनसे जो बच्चा पैदा हुआ उसने लोगों को हैरत में डाल दिया है । बता दें कि इन भाई बहनों से पैदा हुआ बच्चा खतरनाक बीमारियों से ग्रस्त था । उसकी त्वचा में सांप की धारियों जैसे चिन्ह बने हुए थे । बेहद दुर्लभ बीमारी के साथ पैदा हुआ यह बच्चा सिर्फ 2 घण्टे ही जी पाया ।

दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त था बच्चा, 2 घण्टे बाद हो गयी मौत

Brother Sister Marriage

उज्बेकिस्तान के इस अजीबोगरीब मामले ने सारी दुनिया को चौंका दिया है । यहां के एक शहर में भाई बहन से पैदा हुए बच्चे में दुर्लभ बीमारी के लक्षण पाए गए जो सामान्यतः बच्चों में नहीं पाई जाती । उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि बच्चे को Ichthyosis congenita नाम की बीमारी थी जो कि कम ही बच्चों में पाई जाती है । यह एक दुर्लभ बीमारी है और इसकी जानकारी बहुत ही कम लोगों को है ।

बता दें कि इस बीमारी के चलते बच्चे की त्वचा बिल्कुल खुरदुरी हो जाती है । कुछ ही समय बाद इस बीमारी के चलते बच्चे की त्वचा में मछली की तरह सफेद चकत्ते निकलने लगते हैं जिससे बच्चा ज्यादा दिनों तक बच्चा जी नहीं पाता ।

बच्चे की त्वचा में थे सांप जैसी धारियों के निशान

Brother Sister Marriage

बता दें कि 4 जून को जब यह बच्चा पैदा हुआ तब डॉक्टर और नर्स ने इसकी हालत देखकर आश्चर्यचकित रह गए । बच्चे की त्वचा डरावनी थी और उस पर सांप के शरीर जैसी धारियां बनी हुईं थीं । बता दें कि इस दुर्लभ बीमारी के चलते बच्चा ज्यादा देर तक जी नहीं सका और 2 घण्टे बाद ही बच्चे की मृत्यु हो गयी । डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की त्वचा बहुत ही अजीब थी ।

हालांकि डॉक्टरों ने बच्चे को बचाने की भरसक कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके । जन्म देने वाली महिला के परिजनों ने बताया कि बच्चे का जन्म 35 हफ्ते 4 दिन के बाद हुआ था और बच्चे की लंबाई 45 सेंटीमीटर थी । यही नहीं उन्होंने बताया कि बच्चे का वजन जन्म के समय बहुत ही कम था ।

पहली शादी से हुआ बच्चा था नार्मल

Brother Sister Marriage

Brother Sister Marriage जिस महिला ने अपने भाई से शादी की थी उसी महिला ने उससे पहले एक शादी और की थी । महिला की पहली शादी एक दूसरे व्यक्ति से हुई थी जिससे पैदा हुआ बच्चा एकदम नार्मल था । डॉक्टरों ने दूसरी शादी जो कि महिला ने अपने भाई से की उससे पैदा हुए बच्चे को जेनेटिक कारणों से बीमारियों से ग्रसित पाया ।

माना जाता है कि एक ही परिवार में शादी करने से होने वाले बच्चों में अनुवांशिक रोग होने की सम्भावना अधिक बढ़ जाती है । महिला के परिजनों ने बताया है कि पहली शादी से हुआ बच्चा एकदम ठीक है और स्वस्थ होकर जी रहा है जबकि भाई से हुई संतान में ये अजीबोगरीब बीमारी देखने को मिली ।

Exam में छात्रों ने दिखाई भरपूर क्रिएटिविटी, कम नहीं था शिक्षक भी, किया ज़बरदस्त कमेंट! आप भी देखें Answer Sheet..

बाप के इलाज का खर्च जुटाने के लिए, ये छोटा सा बच्चा मोमो बेच रहा

उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया आगाह

Brother Sister Marriage

दुर्लभ बीमारी से पीड़ित इस बच्चे के जन्म की बाद नर्सों द्वारा सफाई करने की एक फुटेज सामने आई जिसमे बच्चे की भयानक स्थिति को देखकर लोगों की रूह कांप गयी । बच्चे के शरीर मे सांप जैसी धारियां थीं । वहीं यह मामला पूरी दुनिया मे फैल जाने के बाद देश के स्वास्थ्य मंत्रालय को भी बयान जारी करना पड़ा । मंत्रालय द्वारा जारी बयान में लोगों को आगाह किया गया है कि वह खून के रिश्तों या परिवार में शादी न करें ।

Brother Sister Marriage, अनुवांशिक कारणों से ग्रस्त बच्चे पैदा होने की सम्भावना के चलते लोगों को सलाह दी गयी है कि परिवार में शादी करने से बचे और यदि करना चाहते हैं तो पहले डॉक्टरों से उचित परामर्श ले लें ।

Recent Posts