British PM: देश के कई राज्यों में Bulldozer को लेकर जारी सियासी हमले के बीच बड़ी खबर है। यूपी में अवैध अतिक्रमण हटाने सहित गुंडों तथा मोतियों के कब्जे पर चलाए जाने से सुर्खियों में आए, Bulldozer की धमक Madhya Pradesh, Uttrakhand & Delhi के बाद से अब Gujarat में भी होगी। चूंकि गुजरात में अभी हाल ही में इसका जिक्र Bulldozer निर्माता कंपनी JCB की नई bulldozer factory को लेकर है। इसकी शुरुआत British के Prime Minister Boris Johnson करेंगे। इसी दौरान pm Narendra Modi भी गुजरात के दौरे पर हैं।
इस पोस्ट में
इसी बीच उत्तर प्रदेश के CM Yogi Adityanath को Bulldozer Baba, Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan को बुलडोजर मामा और उत्तराखंड के CM Pushkar Dhami को Bulldozer दाज्यू पुकारा जाने लगा है।
British PM बोरिस जॉनसन ने बुधवार को हलोल में जेआईडीसी पंचमहाल ने नई जेसीबी ट्रैक्टर फैक्ट्री का भी दौरा किया। इन दिनों तो पूरे देश में बुलडोजर को लेकर चर्चाएं अपनी चरम सीमा पर है। इसी बीच बोरिस जॉनसन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रही है। इसमें वह बुलडोजर पर चढ़कर फोटो खिंचवा रहे हैं। उन्होंने इससे पहले भारत के बड़े कारोबारी गौतम अडानी से भी मुलाकात की। इसी पर अडाणी ने यह ट्वीट किया कि बोरिस जॉनसन का स्वागत करके वह बहुत खुश हैं। वो पहले यूके के पीएम है जो कि गुजरात में अदानी एचक्यू का दौरा कर रहे हैं।
इसी दौरान बोरिस जॉनसन ने यह बताया कि हम इस साल के अंत तक यानी कि शरद ऋतु तक भारत के साथ एक और मुक्त व्यापार समझौता पूरा करने की भी उम्मीद जताई हैं। इसके साथ ही साथ उन्होंने यह बताया कि हमारे पास अपनी सुरक्षा तथा रक्षा की साझेदारी को गहरा करने का भी अवसर है। हालांकि आप यह जानते हैं कि अपनी राष्ट्रीय रक्षा तथा सुरक्षा रणनीति की एकीकृत समीक्षा में हिंद प्रशांत की तरफ झुकाव कर रहा है।
British PM बोरिस जॉनसन ने बताया कि विश्व अर्थव्यवस्था के बड़े हिस्से तथा इस क्षेत्र की विश्व अर्थव्यवस्था के विकास को देखते हुए ऐसा करना सही है। भारत तथा ब्रिटेन दोनों पूरी दुनिया में निरंकुशता के बारे में चिंता साझा करते हैं। दोनों ही लोकतंत्र है तथा हम एक ही साथ रहना भी चाहते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि भारत तथा रूस के बीच ऐतिहासिक रूप से बहुत अलग संबंध है। शायद बीते कुछ दशकों में रूस तथा यूके के संबंध से भी अलग। हमें ही उस वास्तविकता को देखना होगा। लेकिन स्पष्ट रूप से इसके बारे में मैं नरेंद्र मोदी से बात करूंगा। भारत तो पहले ही यूक्रेन का मुद्दा उठा चुका है। जैसा कि आप पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कल्पना कर सकते हैं। अगर आप यह देखे कि भारतीय ने क्या कहा है तो उन्होंने बूचा में अत्याचारों की मजबूरी से निंदा भी की थी।
Jahangirpuri Danga पे वहाँ के हिन्दुवों का बयान आपको चौका देगा Bharat EK Nayi Soch
जहांगीरपुरी हिंसा में जब अमित शाह ने संभाली आरोपी पर कार्रवाई की कमान,48 घंटे की बुलडोजर कहानी
बता दें कि माफिया की अवैध संपत्ति या फिर सरकारी सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जे क हटाने के लिए आज के समय में जिस भारी-भरकम मशीन का उपयोग किया जाता है। उसको ही हम बुलडोजर कहते हैं। हालांकि इसे जेसीबी नाम से भी पुकारते हैं। चूंकि इसका यह सही नाम नहीं है। इस मशीन का उपयोग निर्माण कार्यों के दौरान खुदाई, तोड़फोड़ या फिर किसी चीज को हटाने के लिए भी किया जाता है। इस मशीन को दोनों ओर से ऑपरेट किया जाता है।