Brazilian Singer Death: Brazilian Singer Pedro Henrique Death, एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान ब्राजीलियाई गायक पेड्रो हेनरिक की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु ने प्रशंसकों को गमगीन कर दिया है।
ब्राजीलियाई गॉस्पल सिंगर पेड्रो हेनरिक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि सिंगर का निधन हो गया है। स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस करते समय ही उनकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्राजीलियाई सिंगर (Pedro Henrique Died) लाइव कंसर्ट में गाना गाते समय अचानक ही स्टेज पर गिर गए और वहीं उनकी मौत हो गई। पेड्रो हेनरिक प्लीज अचानक मौत से उनके फैंस और परिवार वाले शॉक्ड हो गए हैं।
इस पोस्ट में
सिंगर पेड्रो हेनरिक है इस आकस्मिक के बाद, उनके रिकॉर्ड लेबल टोडा म्यूजिक ने एक बयान जारी लिखा है- Pedro Henrique एक हैप्पी यंग मैन था,और और वह सभी का दोस्त था, हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Pedro Henrique एक धार्मिक कार्यक्रम में अपना हिट गाना ‘वै सेर ताओ लिंडो’ गा रहे थे, जिसे पूर्वोत्तर ब्राजील के शहर फेइरा डी सैन्टाना के एक कंसर्ट हॉल से ऑनलाइन टेलीकास्ट हो रहा था। उसी वक्त उनके साथ ये दिल दहला देने वाली घटना हुई थी।
संसद पर हमला करने वाले सागर की डायरी में ये क्या लिखा हुआ मिला ?
Selena Gomez ने स्वीकारी बेनी ब्लैंको के साथ डेटिंग की बात, कहा-“अब तक मिले सबसे अच्छे इंसान”
Brazilian Singer Death, वायरल वीडियो में नजर आ रहा है जिसमें पेड्रो हेनरिक अपने फैंस के साथ बातचीत करते हुए स्टेज पर गाना गा रहे हैं।
अचानक ही वह स्टेज पर गिर पड़ते हैं और उनके बैंड के मेंबर्स और भीड़ शॉक्ड हो जाते हैं। उसे बात उन्हें करीबी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया था।
ब्राजीलियाई गॉस्पल सिंगर पेड्रो हेनरिक (Brazilian Singer Pedro Henrique Death) की मौत की खबर ने हर कोई हैरान है। रेडियो 93 के अनुसार हेनरिक के रिकॉर्ड लेबल, टोडा म्यूजिक ने पुष्टि की थी कि हार्टअटैक से सिंगर की मौत हुई है। वहीं टोडा म्यूजिक ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है कि -” जीवन में ऐसी बहुत सी मुश्किल सिचुएशन्स आती हैं जिसका हमारे पास कोई भी क्लैरिफिकेशन मौजूद नहीं है। हमें तो बस ये समझने चाहिए है कि गॉड की इच्छा ही मान्य होती है। सोशल मीडिया परश्ररिकॉर्ड लेबल की तरफ से पेड्रो हेनरिक को श्रद्धांजलि भी दी गई है। हेनरिक अपने पीछे अपनी पत्नी सुइलान बैरेटो और बेटी (Pedro Henrique Family) को छोड़ गए हैं।