Brajesh Pathak: चंदौली। यूपी के डिप्टी सीएम व प्रदेश के स्वास्थ मंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को चंदौली के दौरे पर थे । पहले सत्र में डिप्टी सीएम बीजेपी कार्यालय चंदौली पहुंचे और भाजपा जनप्रतिनिधियों,नेताओं और कार्यकर्ता से मिले । वहां से डिप्टी सीएम का काफिला जिला अस्पताल पहुंचा और डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। वहीं दोपहर में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भोजन के उपरांत दूसरे सत्र में डिप्टी सीएम ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।
समीक्षा बैठक खत्म होते ही दोपहर के बाद शाम को डिप्टी सीएम ने बरठीं कामरौर गांव में बन रहे बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और अंत में सदर ब्लाक के सीकरी गाँव मे जनचौपाल लगाकर लोगो की समस्या सुनी और उनको भरोसा दिलाया कि यह सरकार आपकी है आपके लिए है ।
इस पोस्ट में
दूसरे सत्र की शुरुआत डिप्टी सीएम ने कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारी संजीव सिंह पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के साथ प्रारम्भ किया। इस बैठक में शासन की नीतियों और नियत के बारे में डिप्टी सीएम ने बताया । बैठक के दौरान भाजपा विधायक जिला अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में अधिकारियों से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा ये सरकार जनता के प्रति समर्पित भाव से सेवा करने की मंसा से काम कर रही है।
सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि जो सरकार योजनाएं चला रही है वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे । अगर इसमें कोई कोताही बरती गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
समीक्षा बैठक के बाद डिप्टी सीएम बरठी कमरौर गावँ में नेशनल हाइवे 2 के किनारे पर बन रहे निर्माणाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान सैयदराजा से भाजपा विधायक सुशील सिंह सत्या से भाजपा विधायक कैलाश खरवार,डीएम संजीव सिंह और एसपी अंकुर अग्रवाल भी मौजूद रहे । मेडिकल कॉलेज के निर्माण में कुछ खामियां जितनी फिल्म को दिखाई दी जिस पर उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर और ठेकेदार को बुलाकर कमियों को दूर करने के निर्देश दिए और कहा कि सरकार की मंशा है निर्माण के दौरान पूरी गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी।
आखिर स्कूल में कौन दारू पीता है, ढेरो दारू की बोतल फेंकी मिली स्कूल में …
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आपको चालान से बचाएगा, घर बैठे ऐसे करें ऑर्डर
तीसरे सेशन में डिप्टी सीएम सदर ब्लाक के सीकरी गाँव पहुंचे । जन चौपाल में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लोगों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्या भी पूछी , यही नहीं बीच मे बोलते बोलते डिप्टी सीएम आम लोगों के बीच भीड़ में पहुँच गए और भोजपुरी अंदाज में लोगो से बातचीत करने लगे । इस दौरान डिप्टी सीएम ने भोजपुरी अंदाज में ही वहां उपस्थित वृद्ध महिलाओं पुरुषों से पूछा कि सरकार की योजनाएं चल रही है वह आपको मिल रही है नहीं है । ग्रामीणों ने सहमति बताई और डिप्टी सीएम का भोजपुरी अंदाज देखकर ग्रामीण काफी खुश नजर आए ।