bol Dena Pal Sahab Aaye The: यूपी में ट्राफिक के नियमों के अनुसार बाइक पर केवल दो ही लोगों के बैठने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा ड्राईविंग के समय हेलमेट नहीं पहनने और वाहनों की नंबर प्लेट के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ करने पर जुर्माना और जेल की सजा निर्धारित की गई है। इसके बावजूद भी भौकाल दिखाने के चक्कर में कुछ युवा ट्राफिक के नियमों की अनदेखी करते रहते हैं और फिर नतीजे के तौर पर उन्हें जेल की हवा खानी पड़ती है।
इस पोस्ट में
Bol Dena Pal Sahab Aaye The कुछ एक ऐसा ही मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ही चर्चा में है। उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर सांझा की है जो अब वायरल हो चुकी है। तस्वीर में एक बाइक पर तीन युवा बैठे हुए हैं और उनकी बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा हुआ है ‘बोल देना पाल साहब आए थे’। नियमों की इस प्रकार अनदेखी करने के जुर्म में यूपी पुलिस ने तीनों बाइक सवारों को हवालात के मजे चखा दिए।
आम तौर पर पुलिस की छवि लोगो को डरानेवाली होती है, फिर भी कभी कभी पुलिसवाले भी ऐसा कुछ कर जाते है, जो लोगों को गुदगुदाने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी वायरल हो जाता है। ऐसा ही युपी पुलिस के औरैया विभाग की ओर से किया गया एक ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इन दिनों इस ट्वीट में औरैया के एसपी अभिषेक वर्मा (Auraiya SP Abhishek Verma) ने बड़े ही क्रिएटिव अंदाज में एक बाइक पर सवार तीन लड़कों का गुनाह बताने के साथ ही उन्हें दी गई सजा को भी दिखाया है।
The Kashmir Files देखने के बाद हाल से क्यों भड़के हुए निकल रहे है लोग
सहारा इंडिया के निवेशकों को कब मिलेगा अपना पैसा? केंद्र सरकार ने संसद में दिया ये बयान
‘पाल दो पाल’ मेरी जवानी है साथ ही यूपी पुलिस ने ट्विटर पर एक खास संदेश देते हुए गाने को थोड़ा मॉडिफाई कर लिखा कि , ‘मैं ‘पाल’ दो ‘पाल’ का राइडर हूं, ‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी कहानी है, ‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी हस्ती है, ‘पाल दो पाल’ मेरी जवानी है…आप ‘पाल’ साहब को कौन सा गाना डेडिकेट करना चाहेंगे? #तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा, #बुरा ना मानो होली है।
एसपी अभिषेक वर्मा (Auraiya SP Abhishek Verma) ने आगे सोशल मीडिया यूजर्स से पूछा कि आप ‘पाल’ साहब को कौन सा गाना डेडिकेट करना चाहेंगे? अब उनका ये ट्वीट जबर्दस्त तरीके से वायरल हो रहा है और युजर्स कमेंट कर ,माजे ले रहे है।
यह मामला उत्तर प्रदेश के अयोध्या का बताया जा रहा है।