DMK Dayanidhi Maran
DMK Dayanidhi Maran: हिंदी को लेकर के देश में एक बार फिर से बहस शुरू हो गई है. बीजेपी का कहना है कि भाषा के नाम पर इंडिया गठबंधन देश को बांटने का काम कर रहा है.
Dayanidhi Maran: डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने हिंदी बोलने वाले लोगों को लेकर के विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश एवम बिहार के हिंदी बोलने वाले लोग तमिलनाडु में आते हैं और यहां पर कंस्ट्रक्शन मजदूर या सड़कों और शौचालयों की सफाई का काम भी करते हैं. डीएमके सांसद की इस विवादित टिप्पणी वाली एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई है. इस वायरल क्लिप को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शेयर भी किया है.
शहजाद पूनावाला ने DMK Dayanidhi Maran के खिलाफ में नहीं बोलने के लिए बिहार और यूपी के इंडिया गठबंधन नेताओं की आलोचना भी की है. वीडियो में दयानिधि को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि जो लोग अंग्रेजी सीखकर यहां आते हैं, वो आईटी कंपनियों में काफी अच्छी सैलरी पर काम करते हैं. जबकि यूपी-बिहार से आए हिंदी बोलने वाले लोग जब यहां पर आते हैं, तो तमिल सीखकर कंस्ट्रक्शन मजदूर के तौर पर यहां काम करते हैं. वे लोग सड़कों और शौचालयों की सफाई भी करते हैं.
इस पोस्ट में
बीजेपी प्रवक्ता पूनावाला ने इंडिया गठबंधन पर यह आरोप लगाया है कि वह भाषा, जाति और धर्म के नाम पर देश के लोगों को बांटने का काम कर रही है. उन्होंने डीएमके सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए गठबंधन की आलोचना भी की है. पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (एक्स) पर लिखा, ‘एक बार फिर से डिवाइड एंड रूल कार्ड खेलने की कोशिश की जा रही है.’ उन्होंने मारन के लिए इस्तेमाल की गई भाषा को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
शहजाद पूनावाला ने दयानिधि मारन की टिप्पणी को लेकर के उत्तर प्रदेश और बिहार के इंडिया गठबंधन की काफी आलोचना की है और पूछा है कि आखिर वे इस मुद्दे पर अभी तक शांत क्यों हैं ? पूनावाला ने कहा, ‘क्या नीतीश कुमार, लालू यादव, तेजस्वी यादव, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और सभी नेता ये दिखावा करेंगे कि कुछ हो नहीं रहा है ? यह लोग कब अपना स्टैंड लेंगे ?’ डीएमके इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. उन्होंने उन सभी नेताओं का भी जिक्र भी किया है, जिन्होंने पहले हिंदी भाषा को लेकर के बयान दिए हैं.
Tejashwi Yadav On DMK Dayanidhi Maran: डीएमके और आरजेडी ‘इंडिया’ अलायंस का हिस्सा हैं मगर दयानिधि मारन के विवादित बयान पर तेजस्वी यादव ने कड़ी निंदा की है.
भाजपा निति – मुंह में राम बगल में छुरी कब पाई कब रेती मुड़ी, Chunavi Chakka EP- 30
Vivek Bindra मोटिवेशनल स्पीकर पर पत्नी से मारपीट का आरोप, दर्ज हुई FIR
आरजेडी नेता ने कहा, ‘‘अगर डीएमके सांसद ने जातीय अन्याय को उजागर किया होता, अगर उन्होंने यह बताया होता कि केवल कुछ सामाजिक समूहों के लोग ही इस प्रकार के खतरनाक काम करने के लिए मजबूर होते हैं, तो फिर इसका कोई मतलब होता.’’
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘लेकिन बिहार और उत्तर प्रदेश की पूरी आबादी के बारे में ऐसी अपमानजनक बातें करना काफी निंदनीय है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. हमारा यह मानना है कि लोगों को देश के अन्य हिस्सों से आने वालों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार करना चाहिए.’’
DMK Dayanidhi Maran, इसी बीच बिहार के विपक्षी दल बीजेपी ने भी मारन की आलोचना की और उन्होंने उनसे और महागठबंधन से माफी मांगने की भी मांग की.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने संवाददाताओं से बोला, ‘‘दयानिधि मारन की टिप्पणियां बिहारी अस्मिता का एक अपमान हैं और यह इस बात का संकेत हैं कि वह सही मानसिक स्थिति में नहीं हैं. माफी मांगनी चाहिए उन्हें, नहीं तो बीजेपी़ आंदोलन शुरू करेगी.’’
उन्होंने यह भी बोला कि, ‘‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस को भी इस मुद्दे पर अपनी सफाई देनी चाहिए. यदि ये राजनीतिक दल अपने सहयोगी मारन के भाषण की निंदा नहीं करते हैं तो फिर उन्हें बिहार के लोगों से माफी भी मांगनी चाहिए.’’