Bisakh Mondal: कंप्यूटर साइंस के एक भारतीय छात्र बिसाख मंडल को फेसबुक कंपनी ने 1.8 करोड़ रुपये सालाना का पैकेज ऑफर किया है. उन्हें गूगल और अमेज़न से भी ऑफर मिल रहे थे, लेकिन उन्होंने फेसबुक को चुनना सही समझा.आइये जानते हैं उनकी कहानी.
कहते हैं मेहनत रंग लाती है भले वो देर से लाये लेकिन लाती ज़रूर है. कंप्यूटर साइंस के एक भारतीय छात्र को फेसबुक ने 1.8 करोड़ रुपये सालाना सैलरी का पैकेज ऑफर किया है. छात्र ने इसे एक्सेप्ट भी कर लिया है. पढ़ाई पूरी होने के बाद यह छात्र लंदन की फ्लाइट पकड़ेगा और फ़ेसबुक कंपनी जॉइन कर लेगा.इस पोस्ट में हम आपको इस छात्र के बारे में सब कुछ बताएंगे. यह छात्र कोलकाता के साधारण परिवार से ताल्लुक रखता है,
जिसका नाम है बिसाख मंडल (Bisakh Mondal). इनकी मां एक आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता हैं. अपने बेटे की इस सफलता को देखकर मां तो खुशी से फूले नहीं समा रही. जब मीडिया ने उनके माता पिता से बात की तो उन्होंने कहा कि हमारे बेटे ने देश का नाम रोशन कर उन्हें गौरवान्वित महसूस कराया है हमे अपने बेटे पर गर्व है.और भगवान से यही प्राथना है कि वह विदेश में जाकर अपने देश हिंदुस्तान का नाम रोशन करें।
इस पोस्ट में
कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी (Jadavpur University) में पढ़ने वाला छात्र बिसाख मंडल कंप्यूटर साइंस के चौथे साल का स्टूडेंट हैं. बिसाख ने कहा कि इस साल सितंबर में उन्हें लंदन की फ्लाइट पकड़नी है. सुनकर बहुत अच्छा लगता है, लेकिन इसके पीछे बहुत कड़ी मेहनत है.भारत एक नई सोच की खबर के अनुसार, बिसाख ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहा था कि, “मुझे बीते मंगलवार को जॉब ऑफर मिला. कोरोना महामारी के दौरान पिछले दो वर्षों में,
मुझे कई संस्थानों में इंटर्नशिप करने का मौका मिला और इससे मुझे पढ़ाई के अलावा भी ज्ञान इकठ्ठा करने में मदद मिली. जिससे मुझे इंटरव्यू निकालने में भी मदद प्राप्त हुई.”
बिसाख मंडल को गूगल (Google) और अमेज़न (Amazon) से भी जॉब के ऑफर मिले थे, लेकिन उन्होंने फेसबुक के ऑफर को स्वीकार करना बेहतर समझा. बिसाख मंडल ने दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि, “मैं सितंबर में फेसबुक ज्वाइन कर सकता हूँ. इस जॉब को स्वीकार करने से पहले, मुझे गूगल और अमेज़न से भी जॉब के आफर दिए गए थे. लेकिन फेसबुक कंपनी ने सबसे ज्यादा पैकेज ऑफर किया था, इसलिए मैंने अपने आने वाले फ्यूचर को सेक्योर करते हुए लगा कि इसे चुनना बेहतर रहेगा.”
एक ऐसा गांव जहां सभी बच्चों का जन्मदिन एक साथ पड़ता है, जानिए कैसे
एक टीवी चैनल से बात करते हुए Bisakh Mondal से जब यह पूछा गया कि उनके मां-बाप की इस खबर पर क्या प्रतिक्रिया थी, तो उन्होंने बताया की, “जाहिर है, कोई भी माँ बाप आने बेटे की कामयाबी पर फ़ख्र महसूस करेंगे,मेरे माता-पिता इस खबर से बहुत ज्यादा खुश थे.और मेरे ऊपर गर्व महसूस कर रहे थे।”जब मेरे दोस्तोँ को इस बारे में पता चला तो उन्होंने भी खुशी जताते हुए मुबारकबाद सेलेब्रिट की।