शक्तिमान स्टाइल में Bike Stunt करना पड़ा महंगा, स्टंट बाद समेत दो दोस्तों को हुआ जेल, बाइक भी जॉब्स

Published by
Bike Stunt

आज के दौर में अगर बात की जाए वीडियो बनाने की तो वीडियो बनाने के लिए लोग तरह-तरह की चीजें अपनाते हैं ताकि लोग फेमस हो सके लेकिन कभी-कभी कुछ अलग सोचना पड़ जाता है महंगा और ऐसा ही हुआ तीन दोस्तों के साथ कुछ अलग तरीके से वीडियो बनाने का जुनून इन तीनों युवकों को पड़ गया महंगा

तीन युवक अलग-अलग जिले में रहने वाले और वह वर्तमान समय में गाजियाबाद में रहते हैं, पुलिस के पूछताछ में तीनों युवक ने बताया कि तीनों गाजियाबाद में रहते हैं और वह तीनों युवक वीडियो बनाने के लिए ना बेटा आए थे ताकि उन्हें कोई पहचान ना पाए

शक्तिमान स्टाइल में बाइक स्टंट करना

नोएडा पुलिस ने तीन युवक को किया गिरफ्तार तीनों युवकों ने शक्तिमान स्टाइल में Bike Stunt किया और इतना ही नहीं पुलिस ने उस बाइक को भी जप्त कर लिया है जो शक्तिमान स्टाइल में तीनों युवकों ने किया था इस्तेमाल जैसे ही इन तीनों युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुलिस आरोपियों की शुरू कर दी तलाश

जानकारों के मुताबिक सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ था इस वीडियो में एक युवक चलती बाइक पर स्टंट कर रहा था वह युवक शक्तिमान की तरह Bike Stunt करते हुए नजर आ रहा था इस वीडियो को वायरल होते ही कुछ सोशल मीडिया यूजर रोने उस युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग शुरू कर दी और यहां तक कि नोएडा पुलिस को भी ट्वीट कर बताया गया था

Bike Stunt

सेक्टर 63 थाना ने मामले को लेकर के जांच शुरू की और तीनों युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया आरोपी की पहचान बदायु के गांव बिसौली निवासी विकास, बुलंदशहर के सैदपुर के निवासी गौरव बागपत के धनौरा रहने वाले सूरज के रूप में पहचान की गई और फिर हाल विकास गाजियाबाद का ही रहने वाला है

Yogi Adityanath का बड़ा फैसला, गाय को छोड़ा तो किसान पर दर्ज होगा केस..

स्कूल में एडमिशन कराने के लिए, ये बच्चे बेच रहे पानी

एसपी अब्दुल कादिर का कहना है

एसपी अब्दुल कादिर ने बताया कि विकास ही बाइक पर स्टंट कर रहा था जो गाजियाबाद का रहने वाला है और बात की जाए गौरव और सूरज की तो इन दोनों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल किया है तीनों युवकों का मनसा था सोशल मीडिया पर फेमस होना फेमस होने के लिए तीनों युवकों ने शक्तिमान की जैसे बाइक स्टंट किया

Bike Stunt

गाजियाबाद से आए नोएडा

वैसे तो यह तीनों युवक अलग-अलग शहर के रहने वाले हैं लेकिन फेमस है होने के लिए यह तीनों युवक नोएडा आए थे और शक्तिमान बनने के चक्कर में जेल में जाना पड़ा इन तीनों युवकों को

Bike Stunt करने की सजा

बाइक स्टंट करने वालों को पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्यवाही की और तीनों युवकों को कोर्ट में पेश किया गया और फिर तीनों युवकों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया उन्होंने वाहन को धारा 207 एमबी एक्ट के तहत सीज किया गया और इसके अलावा युवकों को 20 से 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है

  • एक साथ में तीन युवक फेमस होने के लिए वीडियो बनाएं जिसमें से दोने बस वीडियो बनाया और वायरल किया और तीसरा जो था उसका नाम विकास है विकास नहीं बाइक स्टैंड की थी जबकि सूरज और गौरव इन दोनों लोगों ने वीडियो बनाकर के सोशल मीडिया पर डाला था
  • यू खुलेआम सड़क पर बाइक स्टंट करना खतरे से खाली नहीं है इसमें बाइक स्टैंड करने वाले की भी जान जा सकती है और साथ ही अगर कोई उस बीच आ गया तो उसकी भी जान जा सकती है इसलिए इस पर कार्रवाई करना बहुत ही जरूरी समझा गया जो कि पुलिस कार्यवाही कर रही है विकास सूरज और गौरव पर मुख्य आरोपी के रूप में देखा जाए तो गाजियाबाद का रहने वाला विकास मुख्य आरोपी है सूरज और गौरव ने बस वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया यह तीनों वैसे तो अलग-अलग शहर के रहने वाले हैं लेकिन वीडियो बनाने के लिए एक साथ में आए थे नोएडा

Recent Posts