Mileage: पेट्रोल और डीजल की कीमतें तो आसमान छू रही है। लेकिन इस बार सस्ती और सस्ती मोटरसाइकिले काफी कारगर विकल्प बनकर भी उभरी है। इनकी कीमत भी कम होती है तथा यह माइलेज के मामले में सबको पछाड़ देती हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद दूर की कौड़ी लग सकती है। लेकिन वर्तमान समय में ये मोटरसाइकिल सबसे कम पेट्रोल की खपत करती है। ये मध्यमवर्गीय परिवारों का सबसे पसंदीदा वर्ग है। जो कि एक दशक से भी ज्यादा समय से उनकी प्राथमिकता रही है। जबकि इस खबर में आपको हम 50 हजार रुपए से कम कीमत वाली बाइक्स की जानकारी दे रहे हैं। जिनका माइलेज भी दमदार है।
इस पोस्ट में
बजाज सिटी 100 Electric start के साथ बेची जाने वाली कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। जबकि इसकी शुरुआत एक्स शोरूम कीमत 32000 रुपए है, जो 60,941 तक जाता है। ये Bike 57,702 रुपए से कम कीमत वाली सबसे अच्छी बजट बाइक में से एक है तथा यह 102 सीसी इंजन के साथ आती है। ये Bike 1 लीटर पेट्रोल में 90 किलोमीटर Mileage तक चल सकती है। इसमें 99.7 CC का इंजन है। जो 7.8 PS की पावर तथा 7.5 Nm का पिक टार्क जनरेट करता है।
इंजन को 4-स्पीड गियर बॉक्स के साथ ही जोड़ा गया है। बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क तथा रियल में टि्वनशॉक एब्जॉर्ब दिए गए हैं। ये Bike पेट्रोल में 75 किलोमीटर तक चल सकती है। इसकी एक्स शोरूम की कीमत 35,990 रुपए से शुरू होकर 66,150 रुपए तक जाती है।
ये Bike भारतीय बाजार में लोकप्रिय है तथा 5 वेरिएंट में उपलब्ध है। बाइक में 97.2 cc का इंजन लगा है। जो कि 8.36 ps की पावर तथा 8.05 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह Bike 1 लीटर पेट्रोल में 82.9 किलोमीटर तक चल सकती है। वहीं पर बाइक की एक्स शोरूम की कीमत 38,900 रुपए से शुरू होकर 65,170 रुपए तक जाती है। ये एकीकृत ब्रेकिंग सिस्टम, 5-स्पोक ऑयल व्हील तथा हेडलाइट जैसी सुविधाओं के साथ आता है।
जबकि बजाज प्लेटिना भी 100 सबसे सस्ती बाइक्स में से एक है। जिसको पहली बार 2005 में लांच किया गया था तथा कंपनी अभी तक इस बाइक की 5 लाख यूनिट बेच चुकी है। हालांकि यह बाइक किक स्टार्ट तथा इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी शुरुआत एक्स शोरूम की कीमत 39,987 रुपए है, जो 65,056 तक जाता है। जबकि बाइक में 102 cc इंजन है तथा यह 1 लीटर पेट्रोल में 90 किलोमीटर तक की Mileage चल सकती है।
TVS Sport एक Stylish Bike है। जिसके साथ कुछ अच्छे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके साथ ही साथ 99.7 cc का इंजन दिया गया है। जो 7.8 ps ताक़त तथा 7.5 Nm पिक टार्क बनता है। यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Bike का अगला हिस्सा टेलीस्कोपिक फोर्क्स तथा पिछला हिस्सा टि्वनशॉक अबजाॅर्बर्स के साथ आता है। इस बाइक को 1 लीटर पेट्रोल में 75 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। जबकि इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत 35,990 रुपए से शुरू होकर 66,150 रुपए तक जाती है।
Sonu Sood ने किया मदद का ऐलान, यह लड़की एक पैर से जाती है स्कूल, हौसला देख आप भी करेंगे सलाम..
गजब ! करिश्मा कपूर की मिमिक्री करते हैं ये मेल फीमेल सिंगर की आवाज में एक साथ गाते हैं
भारतीय बाजार में इस Bike को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है तथा यह पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध कराई गई है। Bike के साथ 97.2 cc इंजन मिला है जो 8.36 ps ताकत तथा 8.08 Nm पिक टॉर्क बनाता है। 1 लीटर पेट्रोल में यह बाइक 82.9 किलोमीटर की Mileage तक चलाई जा सकती है। इसके साथ ही साथ इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, 5-स्पोक अलाॅय व्हील्स तथा हेडलाइट ऑन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।