Categories: News

Bihar के जमुई की बच्ची को मिल गया ‘दूसरा पैर’, कुछ दिन पहले एक पैर से स्कूल जाने का वीडियो हुआ था वायरल

Published by
Bihar

कुंवर बेचैन की एक शायरी याद आती है ।

पूरी धरा भी साथ दे
तो और बात है,
पर तू ज़रा भी साथ दे
तो और बात है
,

चलने को तो एक पाँव
पर भी चल रहे हैं लोग,
पर दूसरा भी साथ दे
तो और बात है
।”

Bihar: सोशल मीडिया में कुछ दिन पहले वायरल हुई थी सीमा।जमुई की सीमा। 10 साल की बच्ची जिसका एक पैर 2 साल पहले एक्सीडेंट होने की वजह से काट दिया गया था। पढ़ने के जुनून ने उसे ऐसी हिम्मत दी कि एक पैर से ही 1 किलोमीटर दूर स्कूल जाने लगी । उछल-उछलकर । किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया । वीडियो वायरल हुआ तो बहुत से लोगों ने बच्ची के हौसले को सलाम किया ।

कुछ लोगों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए। बिहार के मंत्री अशोक चौधरी, सुमित सिंह और सोनू सूद भी उनमें से एक थे जिन्होंने बच्ची को दोनो पैरों पर चलने का वादा किया । अब उन्होंने अपना वादा पूरा किया हो या नहीं लेकिन सोशल मीडिया की ताकत ने सीमा को दोनो पैरों पर खड़ा कर दिया। अब जमुई की इस 10 साल की बच्ची को दूसरा कृत्रिम पैर लगा दिया गया है ।

रातों रात हुआ कारनामा

Bihar

10 वर्षीय सीमा को अपने दोनों पैरों पर चलाने की मुहिम उठाई बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा भागलपुर में संचालित कृत्रिम अंग एवं अवयव निर्माण केंद्र के कर्मियों ने । सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) देवेंद्र नारायण पंडित से कृत्रिम अंग निर्माण केंद्र के इंजीनियरों ने 25 मई को संपर्क किया और बच्ची के लिए कृत्रिम पैर बनाने की अनुमति मांगी । अनुमति मिलते ही करीब 12 घण्टों में इंजीनियरों की टीम ने सीमा के लिए कृत्रिम पैर बना दिया।

Bihar के जमुई के जिलाधिकारी ने दी जानकारी

Bihar

कुछ दिनों पहले वायरल हुए बच्ची के एक पैर से स्कूल जाते वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए जमुई के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बच्ची को कृत्रिम पैर लगाए जाने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी। जिलाधिकारी जमुई राकेश कुमार सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- ” आज हम फिर से फतेहपुर गांव पहुंचे। “ इसके नीचे जिलाधिकारी ने सीमा के कृत्रिम पैर लगाए जाने सम्बन्धी सूचना दी और साथ मे फ़ोटो भी लगाई जिसमे सीमा अपने दोनों पैरों पर खड़ी है ।

Bihar

कुछ दिन पहले हुआ था वीडियो वायरल

बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया में बिहार के जमुई के आदिवासी बहुल गांव फतेहपुर की 10 साल की सीमा का वीडियो वायरल हुआ था । पीठ पर किताबों से भरा बैग टांगे बच्ची एक पैर से ऊंचे-नीचे रास्तों पर चलते हुए स्कूल जा रही थी। वीडियो वायरल होते ही कई हस्तियों ने इसे शेयर करते हुए मदद की अपील की थी । इसी कारण जमुई प्रशासन सचेत हुआ और अब बच्ची को दूसरा कृत्रिम पैर लग गया है ।

Bihar

सीमा पढ़-लिखकर बनना चाहती है टीचर

सीमा की मां बेबी देवी बताती हैं कि सीमा का पैर 2 साल पहले एक एक्सीडेंट की वजह से काटना पड़ा था। सीमा दूसरी लड़कियों को स्कूल जाता देखकर खुद भी पढ़ने की इच्छा जताई। सीमा की मां बेबी देवी आगे कहती हैं कि हमने सीमा की जिद देखकर पास के सरकारी स्कूल में एडमिशन करवा दिया था । सीमा ने खुद ही हिम्मत करके कहा कि वह अकेले स्कूल जाएगी । करीब 1 किलोमीटर दूर स्कूल वह अपने एक पैर के सहारे ही जाती थी ।

वहीं सीमा के क्लास टीचर शिव कुमार भगत बताते हैं कि सीमा को पढ़ने की इच्छा है । वह पढ़ लिखकर टीचर बनना चाहती है और अपने आसपास लोगों को पढ़ाना चाहती है ।

मुख्यमंत्री के शहर का ऐसा गांव जहां आज भी बिज़ली नही, रास्ता नहीं और सभी गवार हैं

अचानक से क्यों महँगी हो गयी Hajj यात्रा, एक मुस्लिम को हज यात्रा पर खर्च करने होते हैं कितने रुपये, देखिये पूरी रिपोर्ट

Bihar के बेहद गरीब परिवार से है सीमा

बता दें कि सीमा आदिवासी बहुल गांव फतेहपुर से है । 6 बच्चों में से दूसरे नम्बर की सीमा को पढ़ने का शौक है । सीमा के पिता राज्य से बाहर घर का पालन पोषण करने के लिए नौकरी करते हैं । अब सीमा का वीडियो वायरल होने के बाद आशा की जा रही है कि उसके घर की आर्थिक मुश्किलें भी दूर होंगी । खैर अच्छी बात ये है कि सोशल मीडिया की ताकत ने सीमा को दोनो पैरों पर खड़ा कर दिया है ।

Recent Posts