Categories: News

Bihar Boy Sonu Kumar: सोनू ने सुनी, सोनू की फ़रियाद, बिहार की खुली पोल, सब कुछ गोल-मटोल

Published by
Bihar Boy Sonu Kumar

Bihar Boy Sonu Kumar: राज कैसा भी हो ,सोशल मीडिया आख़िर उस पर से पर्दा हटाकर ही मानती है। और यही कुछ हुवा है, बिहार के साथ जिसके बाद एक बार फिर बिहार की पोल खुल गयी और बिहार की गोल मटोल हक़ीक़त सबके सामने है, आपको बता दें यह वही बिहार है जहाँ शराब बन्द है पर महीने में दो-चार बार जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत की ख़बर आ जाती है।

यह वही बिहार है, जहाँ पूरा का पूरा पुल चोरी कर लिया जाता है। और तो और यह वही बिहार है। जहाँ पर एक बड़ा सा तालाब ग़ायब हो जाता है। इसी बिहार की एक और हक़ीक़त अब सबके सामने है, और अबकी बार यह हक़ीक़त एक छोटे से बच्चे सोनू ने सामने लायी है। और बिहार की ख़स्ता शिक्षा व्यवस्था का पर्दाफ़ाश किया है।

कौन है, यह सोनू

सबसे पहले आपको यह बता दें, कि यह सोनू कौन हैं..? तो आपको बता दें कि यह कोई बड़ा बिज़नेस मैन या कोई बड़ा राजनेता या एक्टर नहीं है। बल्कि बिहार की व्यवस्था से पीड़ित लगभग 11 साल का एक छोटा सा बच्चा है। जो पढ़ना चाहता है, आईएएस बनना चाहता है। पर बिहार के सरकारी स्कूल उसे पढा सकने में सक्षम नही हैं, निजी विद्यालय में पढ़ने जैसी आर्थिक स्थिति, सोनू की ठीक नहीं है

सोनू के पास कुछ है तो वह है पढ़ने का जुनून और इसी जुनून को लेकर सोनू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास भी पहुँचे, कोई परिणाम नहीं निकला और भी कई अधिकारियों और नेताओं से मुलाक़ात की और विद्यालय में एडमिशन करवाने को कहा पर अफ़सोस, बात तो हुई और एडमिशन नहीं हुआ। लेकिन बिहार की व्यवस्था की पोल जरूर खुल गयी।

आज़ाद विचारधारा के हैं, Bihar Boy Sonu Kumar

Bihar Boy Sonu Kumar

Bihar Boy Sonu Kumar, एक तेज बुद्धि वाला आजाद विचार धारा का बालक है। विगत दिवस तेज प्रताप यादव ने सोनू से वीडियो कॉल पर बात करते हुऐ उसे IAS बनने पर अपने अन्दर में काम करने को कहा इस पर सोनू ने स्पष्ट कहा कि वह किसी के अंडर में काम नहीं करते हैं। खिसियाये तेज प्रताप ने फोन ही काट दिया

लेकिन अब तक सोनू की आवाज सोनू तक पहुंच चुकी है, अब यह नये सोनू कौन हैं..? तो आपको बता दें, कि यह मुम्बई के जाने माने स्टार सोनू सूद हैं,वही सोनू सूद जिन्होंने कोविड के दौरान हजारों लोगों को घर पहुँचाया था, यह वही सोनू सूद हैं। जिन्होंने हाल ही में कांग्रेस की सदस्यता ली है. तो यह जो दूसरे सोनू है। यह जाने माने समाज सेवी और एक्टर तथा कोंग्रेस के सदस्य है और बिहार के सोनू की आवाज़ अब मुम्बई के सोनू ने सुन ली है। और कहानी में बदलाव आ गया है।

इस सरकारी स्कूल की हालत देख आप भौच्चके रह जायेंगे

कॉफी से बाल होने लगेंगे काले कैसे लगाया जाए कॉफी आइए जानते हैं

पूरी हुई मुराद, सोनू जायेंगे स्कूल

Bihar Boy Sonu Kumar

बिहार सरकार से बांड लिखवाने की बात करने वाले Bihar Boy Sonu Kumar, की मुराद अब पूरी हो गयी है। सोनू सूद ने इस नन्हे सोनू का पटना के एक निजी स्कूल में एडमिशन करवा कर हॉस्टल आदि की व्यवस्था करवा दी है। बता दें, कि सोनू का एडमिशन आइडल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में करवाया गया है।

सोनू शूद के अलावा राजनेता पप्पू यादव ने भी सोनू को 50000 रु की मदद करने की घोषणा की है, और कहा है कि वह आईएएस बनने तक सोनू को पढ़ायेंगे वहीं दूसरी ओर सुशील मोदी ने कहा है। कि वह सोनू का एडमिशन नवोदय विद्यालय में करवायेंगे। सुशील मोदी कहते ही रह गये और सोनू शूद ने नन्हे सोनू का एडमिशन करवा दिया

अब यह कहानी आगे क्या मोड़ लेने वाली है। यह देखना काफी दिलचस्प होगा। फिलहाल आपको क्या लगता है, की यहाँ पर क्या होना चाहिये था। और बिहार की व्यवस्था पर आप क्या कहना चाहेंगे यह कमेंट के माध्यम से जरूर बतायें और तेजस्वी ,नीतीश आदि राजनेताओ पर आप क्या कहना चाहेंगे आप यह भी जरूर बतायें.. और सबसे अहम बात कि क्या सोनू आईएएस बन पायेंगे। इसका उत्तर समय आने पर दिया जायेगा।

Share
Published by

Recent Posts