Categories: News

BharatPe Fraud Case: Ashneer Grover और उनकी पत्नी माधुरी को पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका, जा रहे थे न्यूयॉर्क

Published by

BharatPe Fraud Case: भारतपे (Bhartpe) के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) और उनकी पत्नी माधुरी जैन (Madhuri Jain) को गुरुवार रात, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर ट्रैवल करने से रोका। अधिकारियों ने कहा कि पिछले हफ्ते EOW ने दोनों के खिलाफ जारी किया गया था।

 नाराज हुए अशनीर ग्रोवर – BharatPe Fraud Case

उसके बाद, अशनीर ग्रोवर ने अपनी नाराजगी को ट्वीट कर प्रकट किया। एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद, ग्रोवर ने एक्स पर लिखा, “इंडिया फिलहाल में क्या चल रहा है? फिलहाल तो ‘अशनिर को एयरपोर्ट पर रोका गया’ चल रहा है, जनाब। साथ ही उन्होंने इसी ट्वीट में मामले (BharatPe Fraud Case) से जुड़े हुए कई तथ्यों का भी जिक्र किया है।

FIR दर्ज होने के बावजूद 4 बार इंटरनेशनल ट्रैवल

BharatPe Fraud Case

एफआईआर दर्ज होने के बावजूद, उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से बताया कि मई में FIR दर्ज होने के बाद से आज सुबह 8 बजे तक उन्हें ईओडब्ल्यू की तरफ से कोई भी नोटिस नहीं मिला। उन्हें 16 से 23 नवंबर तक अमेरिका जाना था और इमिग्रेशन के दौरान उन्हें एलओसी के बारे में बताया गया, जिसकी जाँच के लिए वे ईओडब्ल्यू से बताने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसके बावजूद, उन्होंने कहा कि उन्होंने एफआईआर दर्ज होने के बाद 4 बार अंतरराष्ट्रीय यात्रा की है और कभी भी किसी भी परेशानी का सामना नहीं किया और उन्हें कभी भी रोका नहीं गया है।

इस साल की मिस यूनिवर्स कम्पिटीशन की खास बातें 

भोजपुरी फिल्म स्टार की मिमिक्री सुन हंसी नही रुकेगी आपकी

LOC के तहत रोका गए अशनीर

BharatPe Fraud Case, एयरपोर्ट पर अधिकारी लुकआउट सर्कुलर का इस्तेमाल करते हैं ताकि वे यह जांच सकें कि यात्रा करने वाला व्यक्ति कानूनी एजेंसियों की ओर से सही है या नहीं। लुकआउट सर्कुलर (LOC) जिस व्यक्ति के खिलाफ जारी किया जाता है, उसे देश से बाहर यात्रा करने की परमिशन नहीं होती। इस कारण, ग्रोवर दंपत्ति को एयरपोर्ट पर रोका गया।

द‍िल्‍ली पुल‍िस की इकोनॉ‍म‍िक ऑफेंस व‍िंग (EOW) के अधिकारी सिंधु पिल्लई ने बताया क‍ि ग्रोवर दंपत‍ि न्यूयॉर्क की फ्लाईट लेने वाले थे। इस दौरान, उन्हें सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन से पहले रोका गया। उन्‍होंने बताया कि उनसे दिल्ली वापस लौटने के लिए और अगले हफ्ते मंदिर मार्ग स्थित ईओडब्ल्यू ऑफ‍िस में इन्वेस्टिगेशन में शामिल होने के लिए कहा गया है। इस ईओडब्ल्यू की जांच में, पिछले तारीखों के इनवॉयस से पैसा हेराफेरी का मामला सामने आया था।

आखिर क्या है माजरा?

BharatPe Fraud Case

पिछले साल, भारतपे ने 17 गड़बड़ियों के मामले में आर्थिक अपराध शाखा के पास शिकायत दर्ज की थी, जिसमें गबन, फर्जवाड़ा, और धोखाधड़ी जैसे आरोप शामिल थे। दर्ज मामले के मुताबिक, भारतपे का दावा है कि ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ने 8 वेंडरों को 7.6 करोड़ के पेमेंट्स की अनुमति दी, जो कंपनी में किसी भी एंप्लॉयी की भर्ती में मददगार नहीं हुए थे।

कंपनी के दावे के मुताबिक जैन और उनके फैमिली मेंबर्स ने न केवल ऐसे फर्जी लेन-देन को बढ़ावा दिया, बल्कि इन 8 वेंडरों के साथ जैन परिवार के काफी क्लोज रिलेशन भी थे। कंपनी (BharatPe Fraud Case) ने अशनीर ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन, और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ दीवानी मुकदमा भी दायर किया हुआ है।

Recent Posts