Categories: News

BharatPe के सह-संस्थापक Ashneer Grover ने छोड़ी Company, कहा- मजबूर किया गया मुझे

Published by
BharatPe के सह-संस्थापक Ashneer Grover

BharatPe के सह संस्थापक तथा प्रबंधन निर्देशक अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। खबरों के अनुसार उन्होंने अपने इस्तीफे में यह लिखा है कि उन्हें इस्तीफा देने के लिए भी मजबूर किया गया है। Ashneer Grover ने यह कहा कि मैं गर्व से कह सकता हूं कि यह कंपनी फिटनेस की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक है।

Ashneer Grover बड़ा झटका…


Ashneer Grover को हाल ही में बड़ा झटका लगा था। उनके खिलाफ सिंगापुर में जांच शुरू करने के लिए दायर की गई याचिका में Ashneer Grover को हार का सामना करना पड़ा था।Ashneer Grover का या आरोप है कि 2022 की शुरुआत से ही लोग मुझ पर तथा मेरे परिवार पर निराधार आरोप लगा रहे हैं। इससे सिर्फ न केवल मेरी ही प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है बल्कि कंपनी की प्रतिष्ठा भी धूमिल हुई है।


एसआईएसी ने समीक्षा रोकने से इनकार किया

BharatPe को सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र में चल रही सुनवाई में कोई राहत नहीं मिली है। केंद्र की तरफ से कंपनी के कामकाज की समीक्षा रोकने से इंकार कर दिया गया है। यह कहा गया है कि फिर से प्रबंधन की अनुशंसा पर शुरू की गई समस्या रोकने का कोई भी आधार नहीं है। हालांकि इससे पहले भी Ashneer Grover की तरफ से समीक्षा रोके जाने की अपील की गई थी। यह माना जा रहा है कि Ashneer Grover इस मामले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दे सकते हैं।

कहाँ गए शौचालय जब सब महिलाएं रोड पे ही जाती हैं तो

ग्राहकों पर महंगाबूथई की मार, अमूल और पराग दूध हुए महंगे

Ashneer Grover हिस्सेदारी बेच सकते हैं

BharatPe के सह संस्थापक Ashneer Grover company में अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने निवेशकों से भी बातचीत शुरू कर दी है। अगस्त 2021 में company का वैल्यूएशन 2.85 अरब डॉलर था। इसमें Ashneer Grover का हिस्सा 9.5 प्रतिशतता था। इसका यह मतलब है कि वह कंपनी में 1915 करोड़ के हिस्सेदार हैं।


Recent Posts