Vivo T2x ने दमदार बैटरी वाला गदर स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo T2x में 6.58-इंच का बड़ा डिस्प्ले, 6000mAh की बेहद दमदार बैटरी और इसके साथ ही 50MP का धमाकेदार कैमरा है। तो आइए जानते हैं Vivo T2x की कीमत और फीचर्स के बारे में
कहर बरसाने आ गया Vivo का ये बेहतरीन Smartphone, फुल चार्ज में चलेग दो दिन; जानिए कीमत और धमाकेदार फीचर्स
अभी पिछले महीने ही खबर आई थी कि Vivo 6 जून को Vivo T2x लॉन्च (Launch) करेगा, लेकिन आज चीनी कम्पनी ने चुपचाप फोन को पेश भी कर दिया है। विवो T2x को आधिकारिक तौर पर 29 मई को चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, JD.com के माध्यम से चीन में लॉन्च (Launch) किया गया है और इस डिवाइस की योजना 12 जून से शुरू होने वाले ग्राहकों के लिए शिपिंग शुरू करने की है। Vivo T2x में 6.58-इंच का डिस्प्ले, 6000mAh की बेहद दमदार बैटरी और 50MP का धमाकेदार और बेहतरीन कैमरा भी है। तो चलिए जानते हैं Vivo T2x की कीमत और फीचर्स और अन्य चीजों के बारे में
इस पोस्ट में
Vivo T2x का 8GB + 128GB वेरिएंट (Varient) की कीमत 254 डॉलर (19,688 रुपये) और 8GB + 256GB वेरिएंट (Varient) की कीमत 284 डॉलर (22 हजार रुपये) रखी गई है। लेकिन वीवो, चीन में एक प्रारंभिक प्री-ऑर्डर प्रोमो (Promo) लॉन्च कर रहा है जिसके तहत 8GB + 128GB वेरिएंट केवल 239 डॉलर (18,500 रुपये) और 8GB + 256GB वेरिएंट 269 डॉलर (20,800 रुपये) में बेचा जा सकेगा।
Vivo स्मार्टफोन मीडियाटेक (Meadiatek) का हाल ही में लॉन्च किया गया डाइमेंशन 1300 SoC है। प्रोसेसर (Processor) के साथ जोड़ा गया 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 3.1 एन्हांस्ड स्टोरेज (Storage) है जो धमाकेदार तेजी से पढ़ने और लिखने की मेमोरी स्पीड (Memory Speed) भी देता है। Vivo ने T2x को 6.58-इंच IPS LCD डिस्प्ले (Display) से लैस किया गया है, जिसकी रिफ्रेश रेट (Refresh rate) 144Hz तक है। LCD पैनल में 240Hz टच सैंपलिंग रेट, DC डिमिंग, DCI-P3 कलर स्पेस कवरेज, 650 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी आपको मिलती है।
Vivo T2x 6000mAh यूनिट के साथ मिड-रेंज (Mid Range) सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी में से एक को पैक कर रहा है, जिसका दावा है कि Vivo 20 घंटे तक लगातार वीडियो प्लेबैक (Video Playback) देने का दावा करता है। वीवो के वायर्ड 44W फ्लैशचार्ज (Flash Charge) के साथ जोड़ी गई, बैटरी को सिर्फ 35 मिनट में 0% से 50% तक चार्ज भी किया जा सकेगा। ये डिवाइस आपके यूएसबी-सी वायरलेस इयरफोन जैसे अन्य उपकरणों को भी चार्ज करने के लिए 6W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग (reverse wired charging) को भी सपोर्ट करता है।
11 साल का बच्चा सोनू चलाता है स्कूल, 35 बच्चों को पढ़ा कर बना दिया है इतना होशियार
लौकी की तरह दिखता है यह आम, IPS Subhash Dubey भी हो गए कन्फ्यूज, पढ़िए पूरी खबर
Vivo का कैमरा सेटअप एक डुअल 50MP मुख्य लेंस + 2MP मैक्रो लेंस (micro lens) सेटअप है। और इसके साथ डिवाइस को एक बिल्कुल नए लीनियर एक्सिस वाइब्रेशन मोटर से भी बखूबी लैस किया गया है जो डिवाइस पर एक फ्लैगशिप (Flagship) जैसा आपको अनुभव प्रदान करने में सक्षम है।