Categories: News

Valentine’s Day सेलिब्रेशन के लिए हैं भारत के बेस्ट रोमांटिक प्लेस

Published by

Valentine Day 2024: वैलेंटाइन डे के बीच एक ही दिन बाकी रहा है। ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ इंडिया की रोमांटिक प्लेस पर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट और गोल्डन चांस है।

 यह है भारत के बेस्ट रोमांटिक प्लेस

Valentine Day 2024

फरवरी के महीने की शुरुआत वेलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है और यह Valentine’s Day के पहले ही लोगों को अपने पार्टनर्स के साथ घूमने की प्लानिंग के लिए मौका देता है। हम सब जानते हैं कि फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है. 7 फरवरी से ही वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है।  यदि आप अपने जीवन साथी या पार्टनर के साथ 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे को किसी रोमांटिक प्लेस पर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो आप विदेश नहीं बल्कि हमारे देश की ही इन जगहों को अपने पार्टनर के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं। 

इन बेस्ट रोमांटिक प्लेसिस पर आप अपने पार्टनर के साथ अपना क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर करने के साथ ही अपने प्यार का भी इजहार कर सकते हैं।

आगरा सिटी

प्यार, इश्क, मोहब्बत या लव की बात बात हो और हमारी जुबान पर आगरा का नाम ना आए यह तो मुमकिन नहीं हो सकता है। यहां पर प्यार की सबसे बड़ी अनमोल निशानी ताजमहल मौजूद है। आप ताजमहल पर भी अपने साथी को लेकर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हैं। इसके अलावा आप दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल का दीदार का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

ऊटी – कपल्स की पहली पसंद – Valentine Day

Valentine Day 2024

बेहद ही खूबसूरत और कुदरत नजरों से भरपूर शानदार पहाड़ियों की सुंदरता समेटे हुए भारत की यह जगह कपल्स की पहली पसंद है। ऊटी का कुदरती नजर हमारे दिल और दिमाग दोनों को ताजा कर देता है यहां पर आप अपने लाइफ पार्टनर या पार्टनर के साथ अपना बेस्ट क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। इतना ही नहीं यहां पर बहुत सारे रोमांटिक हिल स्टेशन मौजूद है जहां पर आप अपने होलीडेज को सेलिब्रेट कर सकते हैं।

लैंसडाउन – शानदार रोमांटिक हिल स्टेशन

Valentine Day Valentine Day

उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के लैंसडाउन की सुंदरता से हर कोई वाकिफ है। यहां की अद्भुत सुंदरता शानदार रोमांटिक हिल स्टेशन कपल्स की पहली पसंद है। इस जगह को आप अपनी लिस्ट में सबसे पहले रख सकते हैं। यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ ऊंचे ऊंचे पहाड़ को एक्सप्लोर कर सकते हैं। हमारे मन तो वैलेंटाइन सेलिब्रेट करने के लिए लैंसडाउन सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

Nitish Kumar की ऐसी इज्जत किसी से नहीं उतारी होगी

कैसे पता लगाएं IQ ? IQ Level और IQ SCORE बढ़ाने के लिए क्या करें

शिमला

शिमला में आप अपने पार्टनर के साथ घूमने के अलावा शॉपिंग, रोमांटिक डिनर, आइस स्केटिंग आदि एंजॉय कर सकते हैं।

शिमला वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के साथ हैप्पी ऑवर स्पेंड करने के लिए फेमस है। इस वजह से वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर के साथ इस जगह का टूर कर सकते हैं।

केरल का कुमारकोम

कुमारकोम एक बैक वाटर एरिया है। यह बेहद ही खुशनुमा और शांत जगह है जहां पर आप अपने वैलेंटाइन डे के सेलिब्रेशन में चार चांद लगा सकते हैं। यहां के कुदरत नजारे आपको अपना दीवाना बना लेंगे।

मसूरी

पहाड़ों की रानी मसूरी अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध होने के साथ ही रोमांटिक डेस्टिनेशन भी है। यहां पर हम भट्ट फॉल्स, केम्टी फॉल्स, गन हिल्स, और लाल टिब्बा जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां की कुदरत मंजर हमें अपने जादू में जकड़ने के लिए काफी है।

Recent Posts