प्रेमिका से मिलने गई युवक को लड़की के घर वालों ने घर में बंधक बनाकर काफी देर तक उसकी पिटाई की। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवक को छुड़ाया। लेकिन किसी भी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी। पुलिस भी ऐसी किसी घटना से इनकार कर रही है।
इस पोस्ट में
अंतू थाना क्षेत्र किशनगंज बाजार के पास से ही के एक गांव में रहने वाले इंटर के छात्र तथा पड़ोसी गांव की किशोरी के बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध है। बुधवार को दोपहर में किशोरी को अकेला पाकर छात्र उसके घर में घुस गया। उसी समय किशोरी के परिजन आ गए तथा लड़के को घर में बंधक बनाकर ही पीटना शुरू कर दिया। लगभग दो घंटे तक वो उसकी पिटाई की। उस दौरान किसी ने पुलिस को फोन कर दिया।
अंतू पुलिस मौके पर पहुंची तथा युवक को किसी तरह से छुड़ा लिया। लेकिन लोकलाज के चलते किसी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी। हालांकि अंतू एसओ अर्जुन सिंह ने ऐसे किसी भी घटना की जानकारी से इंकार कर दिया।