Categories: News

प्रतापगढ़: युवक की लड़की के घरवालों ने बंधक बनाकर पिटाई की

Published by

प्रेमिका से मिलने गई युवक को लड़की के घर वालों ने घर में बंधक बनाकर काफी देर तक उसकी पिटाई की। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवक को छुड़ाया। लेकिन किसी भी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी। पुलिस भी ऐसी किसी घटना से इनकार कर रही है।

घर में घुसा युवक

अंतू थाना क्षेत्र किशनगंज बाजार के पास से ही के एक गांव में रहने वाले इंटर के छात्र तथा पड़ोसी गांव की किशोरी के बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध है। बुधवार को दोपहर में किशोरी को अकेला पाकर छात्र उसके घर में घुस गया। उसी समय किशोरी के परिजन आ गए तथा लड़के को घर में बंधक बनाकर ही पीटना शुरू कर दिया। लगभग दो घंटे तक वो उसकी पिटाई की। उस दौरान किसी ने पुलिस को फोन कर दिया।

पुलिस को तहरीर नहीं दी

अंतू पुलिस मौके पर पहुंची तथा युवक को किसी तरह से छुड़ा लिया। लेकिन लोकलाज के चलते किसी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी। हालांकि अंतू एसओ अर्जुन सिंह ने ऐसे किसी भी घटना की जानकारी से इंकार कर दिया।

Share
Published by

Recent Posts