Categories: News

Aadhar Card के उपयोग को लेकर हो जाएं सावधान, अलर्ट सरकार ने जारी किया..

Published by
Aadhar Card

Aadhar Card की फोटोकॉपी हर किसी संगठन के साथ share नहीं करने की UIDAI की प्रेस रिलीज वायरल होने के बाद से सरकार ने रविवार को इस पर स्पष्टीकरण भी जारी किया है। सरकार ने press release में दी गई एडवाइजरी को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है। 27 मई को इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय एवं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज जारी की गई थी।

इसमें यह कहा गया था कि आधार कार्ड धारक सिर्फ UIDAI द्वारा लाइसेंस प्राप्त संगठन को ही आईडी के रूप में आधार की फोटो कॉपी दिखाएं तथा इसके अलावा अन्य संगठन को नहीं दिखाएं। प्रेस रिलीज में आधार कार्ड के मिस यूज हो सकने की भी बात कही गई थी। अब इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने यह कहा है कि वह पिछले एडवाइजर को तत्काल प्रभाव से वापस लेता है, क्योंकि इसका लोग गलत व्याख्या भी कर सकते हैं।

Aadhar card

27 मई की प्रेस रिलीज में बातें



UIDAI और मंत्रालय ने 27 मई को जारी प्रेस रिलीज में यह कहा था कि हर किसी संगठन को अपने आधार कार्ड की फोटो प्रति नहीं दें, क्योंकि इसका दुरुपयोग भी हो सकता है। इसकी बजाय मास्क आधार कार्ड का उपयोग करें। रिलीज में कहा गया है कि होटल तथा सिनेमा हॉल जैसे बिना लाइसेंस धारक निजी संसाधनों को आधार कार्ड की प्रति लेने तथा उसे अपने पास रखने की अनुमति नहीं है। ये आधार कार्ड एक्ट 2016 का उल्लंघन है।

रिलीज में यही कहा गया है कि केवल वही संगठन जिन्हें UIDAI द्वारा यूजर लाइसेंस प्राप्त है। वह ही किसी व्यक्ति की पहचान सत्यापित करने के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। गैर लाइसेंसी धारक संगठनों को ये अनुमति प्राप्त नहीं है।

वैध यूजर लाइसेंस होना जरूरी Aadhar card मांगने वालों के पास


रिलीज में यह कहा गया था कि अगर कोई निजी संस्थाओं का आधार कार्ड देखने की मांग करती है या फिर आप के Aadhar card की फोटो प्रति मांगती है। तो ये जांच कर लें कि उनके पास UIDAI से वैध यूजर लाइसेंस है या नहीं। सरकार ने एडवाइजरी में यह कहा है कि कार्ड धारकों को किसी इंटरनेट कैफे, कियोस्क आज पर पब्लिक कंप्यूटर के माध्यम से ई-आधार डाउनलोड करने से बचना चाहिए। चूंकि आप अगर ऐसा करते हैं तो यह सुनिश्चित करें कि आप कंप्यूटर से ई-आधार की डाउनलोडिंग ऑफिस हमेशा के लिए डिलीट कर चुके हो।

Aadhar card

अब यह स्पष्टीकरण दिया



सरकार ने पुरानी प्रेस रिलीज वायरल हो जाने के बाद से रविवार को स्पष्टीकरण जारी कर यह कहा कि वह प्रेस रिलीज UIDAI के बेंगलुरु कार्यालय द्वारा जारी की गई थी। स्पष्टीकरण में यह कहा गया है कि ये प्रेस रिलीज फोटोशॉप आधार कार्ड की मिस यूज के संदर्भ में जारी की गई थी। ये रिलीज लोगों को यह सलाह देती है कि हर किसी संगठन को अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी नहीं दें, क्योंकि इसका मिस यूज भी हो सकता है। इसके बजाय मस्क्ड Aadhar card का इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें आधार कार्ड के लास्ट के 4 डिजिट ही दिखाई देते हैं।

स्पष्टीकरण में आगे यह कहा गया है कि प्रेस रिलीज से गलत अर्थ निकाले जाने की संभावना को देखते हुए इसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है। UIDAI द्वारा कार्ड धारकों को यही सलाह दी जाती है कि वह सामान्य विवेक के आधार पर सावधानी से आधार कार्ड का इस्तेमाल करना जारी रखें।

11 साल का बच्चा सोनू चलाता है स्कूल, 35 बच्चों को पढ़ा कर बना दिया है इतना होशियार

Salman Khan के मर्डर प्लान का वीडियो आया सामने, गैंगस्टर ने दी थी जान से मारने की धमकी..



मास्क्ड Aadhar card इस तरह से पाएं


बता दे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर मास्क आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए सबसे पहले आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा। आपको यहां ‘Do you want a masked Aadhaar’ऑप्शन भी दिखाई देगा। इसको क्लिक करें एवं मांगी गई जानकारी दर्ज करें। इसके बाद से आधार कार्ड डाउनलोड जरूर करें।







Recent Posts