Categories: News

Barjinder Singh Parwana: ‘परवाने’ की फैलाई आग को बुझाने में जुटी ‘स्पेशल 20’ , जानिए कौन है पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड

Published by
Barjinder Singh Parwana

Barjinder Singh Parwana: 29 अप्रैल को पटियाला में हुई खालिस्तान समर्थक और विरोधियों में झड़प ने बड़ा बवाल पैदा कर दिया था। उन्माद फैलाने की यह एक सोची समझी साजिश थी जो कई दिनों पहले से दोनों पक्षों की तरफ़ से रची जा रही थी । जहां एक ओर पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड और खालिस्तान समर्थक बरजिंदर परवाना 29 अप्रैल को समर्थकों संग हिंसा फैलाने की तैयारियों में जुटा हुआ था वहीं दूसरी ओर शिवसेना के नेता हरीश सिंगला भी इस दिन के लिए कमर कस रहे थे ।

यह हिंसा 29 अप्रैल को भले ही हुई किंतु इसकी तैयारियां करीब 2 सप्ताह पहले से दोनों पक्षों की तरफ से की जा रही थीं । फिलहाल अब तक पंजाब पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पूरे राज्य में नामजद आरोपियों की धरपकड़ जारी है । बता दें कि हिंसा के मास्टरमाइंड माने जा रहे बरजिंदर परवाना को रविवार को अल-सुबह मोहाली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया था । वह मुंबई से विस्तारा फ्लाइट से मोहाली पहुंचा था।

कैसे हुई हिंसा की शुरुआत

Barjinder Singh Parwana

हिंसा की साजिश कई दिनों से रची जा रही थी । सिख फ़ॉर जस्टिस( SFJ) के प्रमुख और भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा 29 अप्रैल को खालिस्तान दिवस मनाए जाने की घोषणा और सरकारी इमारतों में खालिस्तानी झंडा लगाए जाने के ऐलान के बाद शिवसेना नेता हरीश सिंगला द्वारा विरोध में खालिस्तान मुर्दाबाद रैली की घोषणा ने पटियाला का माहौल खराब किया ।

16 अप्रैल को सिख फ़ॉर जस्टिस के आतंकी पन्नू का खालिस्तान दिवस मनाए जाने के संदेश के बाद इसका विरोध होने लगा था । कट्टरपंथी प्रवत्ति का और राजपुरा दमदमी टकसाल का प्रमुख बरजिंदर परवाना ने घोषणा की थी कि हम 29 अप्रैल को खालिस्तान दिवस मनाएंगे । अक्सर सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ बयानबाजी करने वाले परवाना ने सोशल मीडिया के माध्यम से ही 29 अप्रैल की तैयारी करने की बाबत पोस्ट डालता रहा।

Barjinder Singh Parwana

बता दें कि खालिस्तान समर्थक और 80 के दशक के कट्टरपंथी जरनैल सिंह भिंडरावाले को अपना आदर्श मानने वाले बरजिंदर परवाना की सोच भी लगभग वैसी ही है ।

कौन है Barjinder Singh Parwana

Barjinder Singh Parwana

साल 1984 में जन्मा Barjinder Singh Parwana राजपुरा का रहने वाला है । 37 वर्षीय परवाना कट्टरपंथी खयालों का व्यक्ति है जिसके खिलाफ पहले से ही कई मामले पंजीकृत हैं । भिंडरावाले को आदर्श मानने वाले बरजिंदर परवाना ने स्नातक तक की पढ़ाई की है । साल 2007 में वह सिंगापुर चला गया। करीब 17-18 महीने वहां रहने के बाद वापस हिंदुस्तान आ गया और दमदमी टकसाल प्रमुख हरनाम सिंह धुम्मा से अमृतपान किया। इसके बाद वह उसी टकसाल में दीवान लगाकर धार्मिक उपदेश देने लगा। कुछ समय पश्चात वह राजपुरा टकसाल का प्रमुख बन गया ।

भिंडरावाले को अपना हीरो मानने वाला Barjinder Singh Parwana खालिस्तान समर्थक है। चेहरे से साधारण सा दिखने वाला परवाना कट्टरपंथी विचारधारा का व्यक्ति है और अपने बाजू में भिंडरावाले का टैटू रखे हुए है।

Barjinder Singh Parwana

कोई मेरे सामने खालिस्तान मुर्दाबाद कहेगा तो उसका सर काट देंगे

कट्टरपंथी विचारधारा का Barjinder Singh Parwana अक्सर सोशल मीडिया के माध्यम से जहर उगलता रहता है । जब उसे पता लगा कि खालिस्तान दिवस मनाने के विरोध में शिवसेना के लोग खालिस्तान मुर्दाबाद रैली 29 अप्रैल को निकालेंगे तब वह भड़क उठा । उसने कहा कि “इन बंदरों(शिवसेना के कार्यकर्ताओं) को हम सबके सिखाएंगे और इनकी पूछ काट देंगे। “एक पोस्ट के माध्यम से उसने कहा कि “खालिस्तान हमेशा जिंदाबाद रहेगा, किसी मे दम हो तो मेरे सामने खालिस्तान मुर्दाबाद कहके दिखाए, उसका सर काट देंगे।”

जमानत पर है बाहर

बता दें कि Barjinder Singh Parwana का आपराधिक रिकॉर्ड भी है । 8 जुलाई 2021 को मोहाली पुलिस ने परवाना को भारतीय दंड संहिता की धारा 505,153 और 120 के तहत गिरफ्तार किया था । उसके खिलाफ अब तक 4 मामले पंजीकृत थे जिनपर वह जमानत पर बाहर चल रहा था । बता दें कि परवाना पर जान से मारने की धमकी,हत्या की कोशिश सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है ।

प्रधानाचार्या स्कूल में क्यों नहीं जाने दे रहीं थी फिर बाद में स्कूल में जो मिला वो देखिए

बिकने को तैयार है एक और सरकारी कम्पनी, क्या है तैयारियां

अब तक 9 गिरफ्तार, धरपकड़ जारी-पटियाला रेंज IG

Barjinder Singh Parwana

पटियाला रेंज के नवनियुक्त IG मुखविंदर सिंह छीना ने मीडिया को कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि पटियाला हिंसा में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 25 नामजद हैं जिनकी धरपकड़ हेतु समूचे पंजाब में 20 टीमें सर्च ऑपरेशन में लगी हुई हैं । पटियाला केस में अब तक 6 FIR दर्ज की गई हैं । गिरफ्तार हुए आरोपियों में बरजिंदर परवाना, हरीश सिंगला,कुलदीप सिंह,दलजीत सिंह,शंकर भारद्वाज आदि हैं । सिखों को उकसाकर पटियाला लाने वाला बरजिंदर परवाना घटना का मास्टरमाइंड माना जा रहा है ।

IG मुखविंदर सिंह छीना ने जानकारी दी कि मुख्य आरोपी Barjinder Singh Parwana को रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे इंस्पेक्टर शमिंदर सिंह की अगुवाई में सीआईए पटियाला टीम ने गिरफ्तार किया । गिरफ्तार होने के बाद उसे पटियाला कोर्ट में पेश किया गया जहां से 4 दिन की पुलिस रिमांड में उसे जेल भेज दिया गया । अब जेल में पुलिस हिंसा की सत्यता और तमाम जानकारियां उसके मुंह से उगलवायेगी। बता दें कि पटियाला में व्यापक हिंसा के बाद राज्य सरकार ने कार्यवाही करते हुए पटियाला रेंज के IG राकेश अग्रवाल सहित सीनियर SP और SP सिटी को हटा दिया था।

Recent Posts