Bareilly News: एकता में अनेकता से भरा देश कहा जाता है भारत को, क्योंकि यहां पर एक नहीं बल्कि अनेक जाति, धर्म तथा समुदाय के लोग रहते हैं। लेकिन इन अलग-अलग भी नेताओं के बाद से भी देश में जिस प्रकार से हर धर्म का सम्मान होता है। सारे त्यौहार भी मनाए जाते हैं वह दुनिया के बाकी देशों को एक सीख भी देता है। चूंकि भारत में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस शांतिप्रिय देश को आग की भट्टी की तरह भड़काने की मंशा रखते हैं। हालांकि समय-समय पर आपको भी ऐसे कई सारे मामले देखने को मिल ही जाते होंगे। जब देश में शांति व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए लोग अलग-अलग तरह के हथकंडे अपनाते हैं।
फिलहाल ही में आगरा में स्थित ताजमहल परिसर में शाहजहां के उर्स के दौरान माहौल भड़काने के लिए “पाकिस्तान जिंदाबाद” सहित भारत विरोधी नारे भी लगाए गए थे। लेकिन परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने नारे लगाने वाले लोगों को पकड़ तो लिया था तथा उनकी पिटाई भी की थी। लेकिन इस मामले ने ऐसे लोगों की मानसिकता को भी उजागर कर दिया था। एक बार फिर से अब ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है।
इस पोस्ट में
यह जो मामला है वह यूपी के बरेली का है। जहां पर “पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा लगाने का मामला एक बार फिर से सामने आया है। इस घटनाक्रम का video भी social media पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। Viral हो रहे video में दिखाई दे रहा है कि मुस्लिम ही दुकानदार गाना बजा रहा है। जिसमें “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे भी लगाए जा रहे हैं। हालांकि इसी मामले को लेकर थाने में शिकायत दी गई है। यह बरेली के भूता थाना इलाके के सिंघाई मुटावन गांव का है।
जहां पर गांव के मुस्तकीम नाम के दुकानदार ने अपनी साथी नईम के साथ मोबाइल पर उसी गाने को बजाया जिसमें “पाकिस्तान जिंदाबाद” के ही नारे लगाए जा रहे थे। वहीं पर दुकान के बगल से गुजरते हुए जब हिंदूवादी नेता हिमांशु पटेल तथा आशीष पटेल ने व्यक्ति को गाना बंद करने के लिए कहा तो उन्हें दुकान वाले ने धमकाते हुए यह कहा है कि उसकी मर्जी है। जो उसका मन करेगा वह सुनेगा। सिर्फ इतना ही नहीं उसने यह भी कहा है कि जिससे जाकर कहना है कह दो। इसके बाद से तो उसने गाने की आवाज को और भी तेज कर दिया।
गौरतलब है कि आशीष ने कुछ देर बाद मुस्तकीम की इस हरकत को रिकॉर्ड कर लिया तथा social media पर share करते हुए हिमांशु ने पुलिस से कार्रवाई करने की भी मांग की। वहीं पर viral हुए video पर पुलिस ने संज्ञान ले लिया है। आशीष तथा हिमांशु की ओर से थाने पहुंचकर पुलिस को रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि आरोपित पाकिस्तान के गाने बजाकर गांव का माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगा हुआ है। जिसके पास से पुलिस ने इस पर कार्यवाही भी शुरू कर दी।
जब पुलिस मामले की जांच करने के लिए वहां मौके पर पहुंची तो आरोपी पहले ही दुकान छोड़कर फरार हो गया। चूंकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया है। सामने आए viral video की भी जांच की जा रही है।
Chaat King Hardayal Maurya जब किसी के घर पर पोछा मारते थे, सुनिए पूरी कहानी
“महाराष्ट्र का ओवैसी” वाले बयान के बाद मनसे ने दी संजय राउत को धमकी, लगाए पोस्टर
बता दें कि गोरक्षा प्रकोष्ठ के जिला मंत्री हिमांशु पटेल ने पुलिस से शिकायत में यह बताया है कि सिंघाई मुरावान निवासी बुधवार की रात को एक दुकानदार अपनी दुकान पर पाकिस्तान जिंदाबाद का गाना बजा कर सुन रहा था। जब लोगों ने इसका विरोध किया तो वो दुकानदार लोगों को ही धमकाने लगा। कहा मेरी मर्जी मैं जो सुनना चाहूंगा मैं वही सुनूंगा।