Categories: News

banking fraud cases in india: अगर आप भी UPI से Payment करते हैं तो लग सकता है चूना, जानिए कैसे बचाएं अपने मेहनत के पैसे

Published by
कैसे बचाएं अपने मेहनत के पैसे? banking fraud cases in india

banking fraud cases in india कोरोना महामारी और नोटबंदी के बाद डिजिटल बैंकिंग का उपयोग बहुत तेजी से बढ़ा है। अब लोग मॉल में शॉपिंग से लेकर सब्जी तथा राशन के लिए भी डिजिटल पेमेंट करने लगे हैं।


Google pay, Paytm, Amazon Pay, PhonePe जैसे UPI Apps ने डिजिटल बैंकिंग को और भी आसान बना दिया है। इसके साथ ही साथ बैंकिंग फ्रॉड के खतरे भी बढ़ गए हैं। banking fraud cases in india- Cyber ठग आपकी गाढ़ी कमाई को चूना लगाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं। इन अपराधियों का मेन टारगेट यूपीआई ऐप होता है। चूंकि कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देकर अपनी मेहनत के पैसे को बचाया जा सकता है।

लालच ना करें, लालच बुरी बला है

banking fraud cases in india के अधिकतम मामलों में लालच सबसे बड़ा फैक्टर पाया जाता है। लालच को यूं ही बुरा भला नहीं कहा जाता है। Cyber ठग Gift voucher, Lottery, Cashback आदि का प्रलोभन देकर भोले भाले लोगों को फंसाते हैं। इस बात की तो गांड मारने की कोई भी चीज मुफ्त में नहीं मिलती है। उसकी कोई ना कोई कीमत चुकानी पड़ती है। कभी भी ऐसी प्रलोभन पर ध्यान ना दें, और अनजाने लिंक पर तो बिल्कुल ही क्लिक न करें। ऑनलाइन शॉपिंग भी सिर्फ भरोसेमंद प्लेटफार्म से ही करें। ज्यादा ऑफर देने वाले फोन कॉल्स, मैसेज तथा ईमेल को नजरअंदाज करें।

किसी भी एक भरोसेमंद UPI App का उपयोग करें.

अलग-अलग UPI App अलग ही तरीके के ऑफर देते हैं। banking fraud cases in india जब भी इन ऐप पर पेमेंट किया जाता है तो यूजर को कुछ ना कुछ रिटर्न गिफ्ट दिया जाता है। इसके चलते ही अधिकतर लोग का यूपीआई ऐप इंस्टॉल कर लेते हैं। यह जरूर ही ध्यान रखें कि आप जितना ज्यादा ऐप का उपयोग करेंगे उन्हें मैनेज करना उतना ही मुश्किल होगा। एक भी ऐप में कुछ भी लूप होल रह गया तो आपकी पूरी की पूरी कमाई में सेंध लगा सकते हैं। वैसे भी आप किसी भी एक UPI App से दूसरे सभी ऐप की यूजर को पेमेंट कर सकते हैं।

अपने साथ-साथ पेमेंट एप को भी रखें अपडेट

समय के साथ साथ अपडेट होना भी बहुत जरूरी है। जैसे जैसे ही टेक्नोलॉजी बदलती जा रही है अपने आप को भी उसके साथ बदलें। साथ ही खुद को अपडेट रखने के साथ पेमेंट ऐप को भी अपडेट करते रहें। समय-समय पर कंपनियां ऐप के नए अपडेट लाती रहती है। यह अपडेट पूरी पेमेंट की इको सिस्टम की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए होता है। इसलिए कभी भी ऐप अपडेट को इग्नोर ना करें।

मोदी जी इनके चाचा हैं, नशे में धुत क्या बोल रहा ये शख्स

18 साल बाद धनुष और ऐश्वर्या हुए अलग, रिश्ता टूटने से फैंस हैरान


 

अपना यूपीआई पिन बदलते रहे. 

UPI से पेमेंट के लिए पिन यानी कि यूपीआई पिन सबसे अहम चीज है। इसके बिना कोई पेमेंट हो ही नहीं सकता है। अपने पिन को किसी से भी साझा ना करें। किसी को अगर आपका यूपीआई पिन पता भी चल गया है तो उसे तुरंत बदल दें। कुछ समय पर पिंकू बदलते रहना अच्छी आदत है। सारे बैंक अपने ग्राहकों को इस बारे में सावधान करते रहते हैं।

पेमेंट एप को भी रखें पासवर्ड प्रोटेक्टेड

स्मार्टफोन पर आजकल लोगों की निर्भरता बढ़ गई है। फोन नहीं तो banking fraud cases in india को लोगों की जेब में ला दिया है। हालांकि इससे खतरे भी बड़े हैं। आपका फोन अगर चोरी हो गया है तो आपका पूरा पैसा एक झटके में चोर के हाथ लग सकता है। इससे बचने के लिए फोन को हमेशा लॉक रखें तथा मजबूत पासवर्ड का यूज़ करें। पेमेंट तथा बैंकिंग से जुड़े सभी ऐप को अलग से पासवर्ड प्रोटेक्टेड बनाकर रखें। सभी इस बार फोन में ऐप ओपन करने के लिए अलग से पासवर्ड लगाने की भी सुविधा दी जाती हैं।

banking fraud cases in india



Recent Posts