Gorakhpur BOI: आज ही बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधन कार्यालय में गोरखपुर व तारामंडल शाखा (वाराणसी अंचल) में बैंक ऑफ इंडिया का 116वां स्थापना दिवस मनाया गया है। इस के उपलक्ष्य में 8 पौधे तारामंडल (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उत्तर प्रदेश सरकार) के प्रांगण में भी लगाया गया है। इसके साथ ही बैंकों के अधिकारियों ने कोरोना रोध परिवार के सदस्य और बैंक के उपस्थित ग्राहकों को सम्मानित किया। वहीं पर क्षेत्र प्रबंधक श्री जे. वी. सिंह ने ग्राहक को एवं कर्मचारियों को संबोधित किया।
आपको बता दे कि बैंक की रिटेल एसएमई ॠण के बारे में भी विस्तार से बताया। इसके साथ ही साथ बैंक के सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, सुकन्या, समृद्धि, अटल पेंशन योजना और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में वहां के लोगों को जागरूक भी किया। इसके साथ ही उन्होंने नियंत्रण के विकल्प पर भी चर्चा की। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक श्री अरुण मिश्र, वरिष्ठ प्रबंधक विपणन श्री राहुल कुमार रंजन, श्रीमती लिया तथा इनके अलावा और भी लोग मौजूद रहे।