Bank Account: अगर आप किसी बैंक या इंश्योरेंस कंपनियों में पैसा investment करते हैं। तो आपसे कई बार फाइनेंशियल कामों में कैंसिल चेक मांगा जाता है। भले ही हम आज के समय में डिजिटल हो चुके हैं लेकिन आज भी cancelled cheque की उपयोगिता बरकरार है।
क्या आपको पता है की इंश्योरेंस वाले आपसे कैंसिल चेक की डिमांड क्यों करते हैं जब की उनके पास आपके Bank Account से संबंधित सारा डिटेल उपलब्ध रहता है। हम आपको बता दें कि कैंसिल चेक से किसी भी तरीके का ट्रांजक्शन या लेन-देन नहीं किया जा सकता। कैंसिल चेक का एकमात्र उद्देश्य आपके अकाउंट को वेरीफाई करना होता है। जब भी किसी को कैंसिल चेक दिया जाता है, तो दो समानांतर लाइन के बीच में पेन से Cancelled लिख दिया जाता है। ताकि कोई इस चेक का इस्तेमाल ना कर सके।
इस पोस्ट में
जब भी आप किसी को कैंसिल चेक देते हैं तो उस पर साइन करने की कोई जरूरत नहीं होती बस ऊपर आपको कैंसिल लिखना होता है। इसके अलावा चेक के ऊपर cross mark मार्ग बनाया जा सकता है।
इस तरीके का चेक आपके bank account को केबल वेरीफाई करने का काम करता है। अगर आप किसी संस्था को अपने बैंक का कैसे चेक देते हैं तो इसका मतलब यह हुआ कि आपका इस बैंक में अकाउंट है। चेक पर भले ही आपका नाम ना हो लेकिन चेक पर आपका अकाउंट नंबर लिखा होता है। और साथ में IFSC कोड होता है। आपको पता है कि कैंसिल चेक के लिए हमेशा काली और नीली स्याही का ही प्रयोग करना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका चेक अमान्य माना जाएगा।
जब एक बुजुर्ग को Bank वालों ने मृत बोल कर उसको पैसा नही निकालने दिया
‘Ponniyin Selvan’ स्टार विक्रम ने दी ऐसी स्पीच कि किसी का भी सिर गर्व से ऊंचा हो जाएगा, देखिए वीडियो
जब भी आप फाइनेंस से रिलेटेड कोई कार्य करते हैं,जैसे कि कार लोन, पर्सनल लोन, होम लोन, तो संस्था वाले आपसे कैंसिल चेक की डिमांड करते हैं। ताकि आपके अकाउंट को वेरीफाई कर सकें। इसके अलावा mutual fund, और इंश्योरेंस पॉलिसी के करने पर आप को कैंसिल चेक देने की जरूरत पड़ती है। कैंसिल चेक निम्न परिस्थितियों में यूज़ किया जाता है_
डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए
बैंक में KYC कराने के लिए
E M I भरने के लिए
इंश्योरेंस के लिए
Mutual fund मैं निवेश करने के लिए
बैंक से loan apply के लिए
EPAF के पैसे की निकासी के लिए
अगर आपको लगता है कि कैंसिल चेक बेकार हो चुका है। तो यह सोचकर किसी को भी कैंसिल चेक नहीं देना चाहिए। नहीं तो आपके बैंक से फ्रॉड की संभावना हो सकती है। क्योंकि चेक के ऊपर आपके बैंक का पूरा डिटेल रहता है। ऐसे में आपको ध्यान देना है कि साइन किया हुआ कैंसिल चेक आप किसी को ना दे।